Hindi News

indianarrative

Corona Virus: महाराष्ट्र और दिल्ली में फिर बढ़ा कोरोना, लोगों में लॉक डाउन का डर लेकिन नहीं मान रहे गाइड लाइन

दिल्ली और महाराष्ट्र में फिर बढ़ा कोरोना, लॉक डाउन की तलवार लटकी

महाराष्ट्र और दिल्ली में कोरोना एक बार फिर विकराल रूप धारण करने जा रहा है। महाराष्ट्र मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे ने तो चेतावनी जारी कर दी है कि यदि लोगों ने अपने अनुशासन नहीं अपनाया तो सरकार सख्त लॉक डाउन लागू कर देगी। इधर, दिल्ली में भी कोरोना ने गुरुवार को दो महीने का रिकॉर्ड एक बार फिर ब्रेक कर दिया है। दिल्ली में गुरुवारको कोरोना वायरस संक्रमण के 409 नये मामले दर्ज किये गये जो लगभग पिछले दो महीनों में एक दिन में सबसे अधिक मामले है जबकि संक्रमण की दर बढ़कर 0।59 प्रतिशत हो गई।

दिल्ली में अब कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 2020 तक हो गए हैं। एक समय में दिल्ली में एक्टिव कोरोना मामलों का आंकड़ा 500 से भी नीचे आ गया था। इसी साल 8 जनवरी को दिल्ली में कोरोना वायरस के 444 मामले सामने आए थे, उसके बाद आज आए मामले सबसे ज्यादा हैं। दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल मामले 6,42,439 पहुंच चुके हैं। वहीं कुल 6,29,485 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 10,934 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। पिछले 24घंटे में 14,317लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए और 57लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 22,66,374लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। इनमें से 21,06,400लोग ठीक हो चुके हैं। 52,667लोगों की मौत हुई है।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कई इलाकों में सख्त लॉकडाउन की चेतावनी दी है। ठाकरे ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए कड़ाई से लॉकडाउन लगाया जाएगा। लॉकडाउन के उपायों की घोषणा करने से पहले सरकार अधिकारियों के साथ विशेष बैठक करने जा रही है।

सरकारी जेजे अस्पताल में कोविड-19 रोधी टीका की पहली खुराक लेने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन करने और अनावश्यक रूप से घूमने से बचने का आग्रह कर रही है। नागपुर में कोविड-19 के मामलों में तेज वृद्धि के मद्देनजर 15 से 21 मार्च के बीच 'सख्त लॉकडाउन' लागू किया गया है।