Hindi News

indianarrative

आज ही के दिन चीन के ‘कोरोना वायरस’ ने भारत में की थी घुसपैठ

कोरोना वायरस। फाइल फोटो

दुनिया में कोरोना वायरस का पहला मामला चीन के वुहान शहर में सामने आया था। चीन का ये वायरस बेकाबू होकर वैश्विक महामारी में बदल गया। भारत में कोविड-19 वायरस का पहला मामला 30 जनवरी 2020 को सामने आया था। देश में कोरोना वायरस को एक वर्ष पूरे हो गए हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते 25 मार्च 2020 को देश में लॉकडाउन का ऐलान किया गया था। पिछले साल अगस्त-सितंबर के बीच ये वायरस चरम पर था। लेकिन भारतीयों ने इस वायरस का हिम्मत के साथ सामना किया।

यह भी देखें- Covid-19 Vaccine: दुनिया में सबसे तेज भारत में 10 लाख लोगों का वैक्सीनेशन

देश में अबतक कोरोना के कुल 10733131 मामले आ चुके हैं जिसमें से 10409160 लोग ठीक हो चुके हैं। कोरोना से देश में अबतक कुल 154147 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कोरोना के सक्रिय मामले 169824 हैं। कोरोना की वैक्सीन आने के बाद अब स्थिति धीरे-धीरे ठीक हो रही है और लोगों में संक्रमण की दर गिर रही है। कोरोना वैक्सीन आने के बाद संक्रमण पिछले 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है। 
 
कोरोना की वैक्सीन लगाने का अभियान देश में 16 जनवरी को शुरू किया गया है, इस अभियान के शुरू होने के बाद अभी तक देश में 35 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। आईसीएमआर के आकंड़ों के अनुसार 29 जनवरी तक देश में कुल 19 करोड़ 58 लाख और 37 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। जिसमे से 7.56 लाख लोगों का टेस्ट शुक्रवार को किया गया। देश में कोरोना से मरने वालों की दर कम हो रही है और अब यह सिर्फ 1.44 फीसदी रह गई है, वहीं रिकवरी रेट 97 फीसदी तक पहुंच गई है।