Hindi News

indianarrative

ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन 70 फीसद ज्यादा संक्रामक, भारत ने बुलाई आपातकालीन बैठक

ब्रिटेन में कोरोना का नया स्ट्रेन 70 फीसद ज्यादा संक्रामक, भारत ने बुलाई आपातकालीन बैठक

<p id="content">कोरोना का वैक्सीन आने से लोगों में डर कम होने लगा था। इस बीच, ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन सामने आ गया। जो बेहद संक्रामक बताया जा रहा है। ब्रिटेन में मिला नया स्ट्रेन VUI-202012/01 है। कई देशों ने पहले ही यूके जाने वालीं सारी फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है। भारत में भी ब्रिटेन के वायरस के नए रूप को लेकर चिंता का माहौल है।</p>
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्ष वर्धन ने सोमवार को स्पष्ट किया कि इसे लेकर घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि सरकार इस मामले में सतर्क है। 19 दिसंबर को, ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ने घोषणा की थी कि वायरस का <a href="https://hindi.indianarrative.com/india/covid19-vaccine-storage-big-challenge-minus-70-degree-temperature-deep-freezer-needed-22033.html" target="_blank" rel="noopener noreferrer">नया स्ट्रेन 70 प्रतिशत अधिक संक्रामक</a> है। स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक के अनुसार, नया स्ट्रेन 'नियंत्रण से बाहर' है।

<strong>वहीं, हर्ष वर्धन ने इंडिया इंटरनेशनल साइंस फेस्टिवल 2020 के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, सरकार सतर्क है। घबराने की जरूरत नहीं है। काल्पनिक स्थिति, बातों और घबराहट में खुद को उलझने न दें। इससे पहले, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ब्रिटेन में कोरोना वायरस के म्यूटेटेड स्ट्रेन के उद्भव पर चर्चा करने के लिए अपने शीर्ष सलाहकारों की एक आपातकालीन बैठक बुलाई। इससे मामलों में बड़े पैमाने पर उछाल आया और कई देशों को ब्रिटेन से आने वाली उड़ानों को रोकने के लिए प्रेरित किया।</strong>

संयुक्त निगरानी समूह की अध्यक्षता स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक ने की। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर), विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रतिनिधि और अन्य लोग भी आपात बैठक का हिस्सा हैं।

इधर, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रिया, आयरलैंड और बुल्गेरिया ने रविवार को यूके को लेकर फ्लाइट्स पर बैन लगा दिया है। सोमवार को कनाडा ने भी यूके के लिए सभी कॉमर्शियल और प्राइवेट फ्लाइट्स पर रोक लगा दी है। सऊदी अरब ने भी कोरोना के नए संक्रामक स्ट्रेन के डर से एक हफ्ते के लिए सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी है। सऊदी अरब के समुद्री बंदरगाह भी एक हफ्ते के लिए बंद रहेंगे।
<h3>भारत में भी सारी फ्लाइट्स रद्द करने की मांग</h3>
हालांकि, भारत में अभी तक ब्रिटेन पर फ्लाइट बैन लगाने से जुड़ा कोई फैसला नहीं किया गया है। भारत में भी ये मांग उठ रही है कि ब्रिटेन में मिले वायरस के नए स्ट्रेन को भारत में आने से रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए। कांग्रेस पार्टी ने मांग की है कि ब्रिटेन जाने वालीं सारी फ्लाइट्स रद्द कर दी जाए।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, सरकार को तत्काल ब्रिटेन जाने वाली और ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स रद्द कर देनी चाहिए। जब तक कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर सटीक जानकारी नहीं आती, तब तक ये रोक लगाई जानी चाहिए।इसके अलावा, ब्रिटेन से आ रहे सभी यात्रियों को अनिवार्य रूप से क्वारंटीन किया जाना चाहिए।

<strong>ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने बताया कि कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पहले की तुलना में 70 से 80 फीसद ज्यादा संक्रामक हो सकता है। हालांकि, अभी तक इस बात के पर्याप्त साक्ष्य नहीं मिले हैं कि वायरस का ये नया रूप ज्यादा गंभीर रूप से बीमार करता है। इस बात के भी अभी तक कोई सबूत नहीं मिले हैं कि वैक्सीन पुराने स्ट्रेन की तुलना में नए स्ट्रेन पर कम प्रभावी होगी।</strong>

लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि वायरस को लेकर जब तक सारी चीजें स्पष्ट नहीं हो जातीं, तब तक सावधानी बरतना ही सही है। नए मामले आने के बाद थाईलैंड ने राजधानी बैंकॉक के पास तटीय प्रांत समुत सखोन में लॉकडाउन लगा दिया है। इसी प्रांत में सीफूड मार्केट है और यहीं से कोरोना के सैंकड़ों मामले सामने आए हैं। थाईलैंड चीन के बाहर का पहला देश था जहां कोरोना वायरस के केस मिले थे। लेकिन यहां अब तक स्थिति नियंत्रण में थी।.