Hindi News

indianarrative

CoronaVaccination: भारत में एक साथ दो वैक्सीनों को मिली मंजूरी

CoronaVaccination: भारत में एक साथ दो वैक्सीनों को मिली मंजूरी

भारत में एक साथ दो वैक्सीनों को मंजूरी मिलना बहुत बड़ी खबर है। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में दोनों वैक्सीन का आपात इस्तेमाल किया जाएगा। ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने (डीसीजीआई) ने सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। अब ये वैक्सीन देश के नागरिकों को दी जाएगी।

इससे पहले एक्सपर्ट कमेटी (एसईसी) ने इन दोनों वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी और इसके इस्तेमाल की अनुमति के लिए डीसीजीआई से सिफारिश की थी, जिस पर आज मुहर लग गई है। एक्सपर्ट कमेटी ने दो वैक्सीन के बारे में जानकारी दी। अब देश में कोविशील्ड और कोवैैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी मिल गई है। इन दोनों वैक्सीन की दो-दो डोज मरीजों को दी जाएंगी। अभी हाल ही में कोरोना वैक्सीन का पूर्वाभ्यास किया गया था। सरकार की ओर से जानकारी दी गई कि वैक्सीन के ड्राई रन के परिणाम काफी सकारात्मक रहे।
<h3>पीएम मोदी ने जताया आभार</h3>
डीसीजीआई के आपात इस्तेमाल की मंजूरी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी बधाई दी। पीएम ने वैज्ञानिकों और आविष्कारकों को भी बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उत्साही लड़ाई को मजबूत करने के लिए निर्णायक मोड़। डीसीजीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट और भारत बायोटेक की वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी देकर एक स्वस्थ और कोविड-19 मुक्त देश बनाने में निर्णायक मोड़ दिया है।

वहीं, कोरोना वैक्सीन के पूर्वाभ्यास को लेकर केंद्र सरकार की ओर से जानकारी दी गई है। सरकार ने बताया कि इसके तहत देशभर के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 125 जिलों में के 286 स्थलों पर सत्र आयोजित किए गए। प्रशासन ने इस मॉक ड्रिल के तहत करीब 1,14,100 वैक्सीनेटरों को प्रशिक्षित किया। वहीं अब तक 75 लाख से अधिक लाभार्थियों को को-विन सॉफ्टवेयर के माध्यम से पंजीकृत किया गया है।.