Hindi News

indianarrative

Coronavirus 2nd Wave: कोरोना की रफ्तार ने सरकारों की नींद उड़ाई, महाराष्ट्र में 24 घण्टे में कोरोना के 35 हजार नए मरीज

महाराष्ट्र में 24 घण्टे में 35 हजार नए मरीज

महाराष्ट्र में फिर तेजी से फैल रहे कोरोना ने नींद उड़ा दी है। बीड़ और नांदेड़ में टोटल लॉकडाउन के बाद कुछ और जिलों में लॉक डाउन की तैयारी की जा रही  है। राज्य में बड़ी संख्या में कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। यहां पिछले 24घंटों में कोरोना वायरस के 35,952नए मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,00,833हो गई है। दिल्ली मे 16 दिसंबर 2020 को 1500 नए मरीज आए थे उसके बाद गुरुवार 25 मार्च को 1515 नए मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में भरती कराया गया है।

महाराष्ट्र में  वायरस के कारण मरने वालों की कुल संख्या 53,795 हो गई है जबकि संक्रमण को मात देकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 22,83,037 है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि फिलहाल महाराष्ट्र में 2,62,685सक्रिय मामले हैं। विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में रिकवरी रेट  87.78प्रतिशत है जबकि मोर्टेलिटी रेट (मृत्यु दर) 2.07फीसदी है।

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना वायरस के मामले रोज बढ़ रहे हैं और इन राज्यों से कोविड-19के 80.63प्रतिशत नए मामले आ रहे हैं। देश में इस वैश्विक महामारी से संक्रमित कुल लोगों में से 74.32प्रतिशत मरीज तीन राज्यों महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में है।

देश में अभी 3.95लाख मरीज कोविड-19का इलाज करा रहे हैं। बीते 24घंटों में 53,476नए मामले सामने आए है जो इस साल एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं। मंत्रालय ने बताया कि महाराष्ट्र में लगातार मामले बढ़ रहे हैं और वहां एक दिन में 31,855नए मामले आए। इसके बाद पंजाब में 2,613जबकि केरल में 2,456नए मामले आए। दिल्ली, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश समेत दस राज्यों में रोज संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं।