देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भयावह होती जा रही है। नए मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। देश में बुधवार को करीब दो लाख नए मामले दर्ज किए गए। सिर्फ पिछले 10 दिनों में नए मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है। वहीं, लगातार दूसरे दिन देश भर में 1000 से ज्यादा मौतों दर्ज की गईं। इनमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 58,952 मामले सामने आए। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 20,510 नए मामले आए। वहीं, राजधानी दिल्ली में भी रिकॉर्ड 17,281 नए मामले दर्ज किए गए।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 200,739 नए कोरोना केस आए और 1038 लोगों की जान चली गई है। हालांकि 93,528 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले मंगलवार को 184,372 नए केस आए थे। पिछले साल 2 अक्टूबर के बाद से बीते दिन देश में सबसे ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है।
आज देश में कोरोना की स्थिति
इस वक्त कोरोना के कुल केस एक करोड़ 40 लाख 74 हजार 564 जिसमें कि कुल डिस्चार्ज एक करोड़ 24 लाख 29 हजार 564 मरीज हुए हैं। इस वक्त कुल एक्टिव केस 14 लाख 71 हजार 877 अबतक इस वायरस से 1 लाख 73 हजार 123 लोगों की मौत हो चुकी है।
कल 33 लाख टीके दिए गए
देश में 16 जनवरी को कोरोना का टीका लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी. 14 अप्रैल तक देशभर में 11 करोड़ 44 लाख 93 हजार 238 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 33 लाख 13 हजार 848 टीके लगे। वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था. 1 अप्रैल से 45 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है।