Hindi News

indianarrative

coronvirus: देश में एक दिन में सामने आए 68 हजार से ज्यादा नए केस

Coronavirus cases in India

coronavirus in india: देश के एक दर्जन से अधिक राज्य कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं। महामारी को नियंत्रण में लाने का अनुभव होने के बावजूद इन राज्यों में स्थिति सामान्य नहीं हो पा रही है। इशकी मुख्य वजह वायरस का पहले से ज्यादा आक्रामक होना है। आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना वायरस की आक्रामकता में 300 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। आज देश भर में 68 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 68,020 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं, इस वायरस ने 291 लोगों की जान ले ली है। हालांकि 32,231 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इससे पहले रविवार को 62,714 कोरोना केस दर्ज किए गए थे।

देश में कोरोना की स्थिति

कुल मामले- एक करोड़ 20 लाख 39 हजार 644

कुल डिस्चार्ज- एक करोड़ 13 लाख  55 हजार 993

कुल एक्टिव केस- पांच लाख 21 हजार 808

कुल मौत- एक लाख 61 हजार 843

कुल टीकाकरण- 6 करोड़ 05 लाख 30 हजार 435 डोज दी गई

बताते चलें कि देशभर में सबसे ज्यादा केसेस महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्रम में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। रविवार को सिर्फ यहां रिकॉर्ड 40 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए। यह महामारी शुरू होने के बाद पहला मौका है, जब मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा निकली है। राज्य के शहरों में कई प्रदेशों से ज्यादा मरीज निकल रहे हैं। मुंबई में सबसे ज्यादा 6,923 केस, नागपुर में 3,970 केस, नासिक में 2,925 केस मिले हैं।

वहीं, टीकाकरण की बात करे तो, देश में 16 जनवरी से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरूआत हुई थी। 29 मार्च तक देशभर में 6 करोड़ 5 लाख 30 हजार 435 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं, वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था।