महाराष्ट्र में कड़े प्रतिबंधों के बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। सरकार अब 3 हफ्ते का टोटल लॉकडाउन लगाने की तैयारी में है। इस पर एकराय बनाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अलावा नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस, भाजपा नेता प्रवीण दरेकर, चंद्रकांत दादा पाटिल, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अशोक चव्हाण, बालासाहेब थोराट, गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार, स्वास्थ्य मंत्री नाना पटोले राजेश टोपे भी उपस्थित थे।
इस बैठक में सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि राज्य में अगर केस कम नहीं हुए तो 21 अप्रैल तक स्थिति बेहद खराब हो जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ये वक्त लॉकडाउन का है, लॉकडाउन के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है। दुनिया ने लॉकडाउन को स्वीकार किया है।
बैठक में मौजूद पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अगर पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया तो जनता सड़क पर आ सकती है। उन्होंने कहा कि लोगों को ध्यान में रखकर ही फैसला लेना होगा।
महाराष्ट्र के नागपुर में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 5131 नए मामले सामने आए हैं जबकि 65 लोगों की मौत दर्ज की गई है। इस दौरान 2837 लोग स्वस्थ भी हुए।