Hindi News

indianarrative

Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में 1.15 लाख नए केस, अब तक के टूटे सारे रिकॉर्ड

Coronavirus Updates

कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार तेज होती जा रही है। वर्ल्ड्रोमीटर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 1.15 लाख नए केस सामने आए हैं। यह दूसरी बार है जब कोरोना के मामले एक दिन में एक लाख के पार पहुंचे हैं। इससे पहले बीते रविवार को 24 घंटे में संक्रमण के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे। यह भारत में कोरोना की अब तक की सबसे बड़ी दैनिक उछाल है। इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 12,799,746 हो गए हैं। इसी के साथ देश में सक्रिय मामलों ने 800,000 का आंकड़ा पार कर लिया औऱ अब 843,779 है।

बताते चलें कि, भारत अब एक्टिव केस के मामले में चौथा सबसे बड़ा देश बन गया है। पिछले 24 घंटे में 631 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ घातक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 166,208 पहुंच गई है। सबसे चिंताजनक हालत महाराष्ट्र और मुंबई की है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 55,000 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, मुंबई में 24 घंटे में नए केस का आंकड़ा 10 हजार के पार जा पहुंचा है तो दिल्ली में ये आंकड़ा 5 हजार पार चला गया है।

सितंबर 2020 के बाद यह पहली बार है जब दिल्ली में नए मामलों का आंकड़ा पांच हजार के पार पहुंचा है,. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 5,100 नए मामले दर्ज किए गए. वहीं 17 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, दिल्ली,मध्य प्रदेश और गुजरात में कोविड-19 के नए केस सबसे ज्यादा बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार को इन 8 राज्यों से 80.04% नए मामले सामने आए। विभिन्न राज्यों के द्वारा सभी को वैक्सीन लगाने की मांग के बीच केंद्र सरकार ने कहा कि लक्ष्य सबसे जोखिम वाले लोगों को सुरक्षित करना है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर सुझाव दिया कि 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लेने की अनुमति देनी चाहिए।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। राजधानी दिल्ली में 30 अप्रैल तक रात्रि कर्फ्यू लागू हो चुका है वहीं गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के बीच राज्य सरकार ने 20 शहरों में रात आठ बजे से लेकर सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है। यह बुधवार से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा।