कोरोना वायरस के बढ़ते मामले डराने वाली हैं। देश के कई राज्यों में कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र्र में पिछले 24 घंटों में 7000 से ज्यादा मामले मिले हैं। कई और राज्यों में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश के 36 राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों में से 16 ऐसे हैं जहां बीते हफ्ते कोरोना के नए मामले बढ़े हैं। हालांकि, इनमें से सात-आठ राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे भी हैं जो सबसे ज्यादा टेंशन दे रहे हैं।
बीते हफ्ते की तुलना में महाराष्ट्र में जहां 81 प्रतिशत कोरोना के मामले बढ़े हैं तो वहीं मध्य प्रदेश में 43 प्रतिशत, पंजाब में 31 प्रतिशत, जम्मू कश्मीर में 22 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 13 प्रतिशत और हरियाणा में 11 प्रतिशत मामले बढ़े हैं। वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद के सेंटर फॉर सेल्युलर ऐंड मॉलिक्युलर बायोलॉजी के निदेशक डॉ. राकेश मिश्रा के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस के 7,000 से ज़्यादा म्यूटेशन्स मौजूद हैं जिनमें से कुछ गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं। हालांकि, उन्होंने कहा कि प्रत्येक म्यूटेशन वैरिएंट नहीं बनता है। बकौल मिश्रा, वैरिएंट 'एन440के' दक्षिणी राज्यों में ज़्यादा फैल रहा है।
दिल्ली में भी कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़े हैं। इस हफ्ते राजधानी में कोरोने के 954 नए केस आए हैं, जो कि 4.7 प्रतिशत ज्यादा है। देश में सोमवार को 10 हजार 570 नए केस सामने आए हैं, जो कि बीते 6 हफ्ते के सोमवारों में सबसे ज्यादा हैं। आमतौर पर वीकेंड पर स्टाफ की कमी और कम टेस्टिंग की वजह से सोमवार को कोरोना के नए मामलों की संख्या कम होती है।