देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर अपना कहर बरपा रही है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के रिकॉर्ड 1 लाख 70 हजार के करीब नए मामले सामने आए हैं जो अभी एक दिन में सबसे ज्यादा हैं। वहीं, इस दौरान करीब 900 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। कोरोना वायरस के नए मामले और संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या ने लोगों में खौफ पैदा कर दिया है। देश में पिछले पांच दिन से लगातर एक लाख से ज्यादा नए मरीज मिल रहे हैं।
संक्रमितों के साथ साथ मौत का भी आंकड़ा भी देश में लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटों में 904 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया। यह पिछले 6 महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले पिछले साल 17 अक्तूबर को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुई थी।
देश में अब तक 1 करोड़ 35 लाख 25 हजार 379 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1 करोड़ 21 लाख 53 हजार लोग ठीक हो चुके हैं अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले हर दिन रिकॉर्ड तोड़ सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा 10,774 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 48 कोरोना पेशंट्स की मौत हुई है।