भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण कहर बनकर टूट रहा है। पिछले सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पिछले 24 घंटों में 1,26,789 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। बुधवार को जो आंकड़े आए हैं वह अब तक के सबसे ज्यादा हैं। इससे पहले मंगलवार को 1.15 लाख नए मामले सामने आए थे। पिछले 24 घंटे में 685 लोगों की जान चली गई है।
देश में कोरोना की स्थिति
- कोरोना के कुल केस- 1 करोड़ 29 लाख 28 हजार 574
- कोरोना के कुल डिस्चार्ज मरीज- 1 करोड़ 18 लाख 51 हजार 393
- एक्टिव केस- 9 लाख 10 हजार 319
- अब तक मौतें- एक लाख 66 हजार 862
- कुल टीकाकरण- 9 करोड़ 1 लाख 98 हजार 673 डोज दी गई
महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं, इस वक्त वहां की हालात बेहद ही खराब है, चार दिनों में तीसरी बार फिर से 50 हजार की सीमा पार कर ली, कुल मामले 31 लाख 73 हजार के पार हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा 59,907 मामले सामने आए। इसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 31,73,261 हो गए।
देश में 16 जनवरी को कोरना का टीकी लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी। 7 अप्रैल तक देशभर में 9 करोड़ 2 लाख कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 29 लाख 78 हजार 292 टीके लगे। वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था। 1 अप्रैल से 5 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना की मौजूदा स्थिति पर सभी राज्यों के सीएम और उच्च अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा करेंगे। दो दिन पहले ही पीएम मोदी ने कोरोना रिव्यू मीटिंग की थी, जिसमें पीएम मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि कोरोना रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।