Hindi News

indianarrative

Coronavirus In India: दो दिन कम रहने के बाद फिर बढ़ने लगे कोरोना के मरीज, मुंबई-दिल्ली से नहीं अब इन राज्यों से आ रहे ज्यादा मामले!

Coronavirus Updates In India

कोरोना वायरस की दूसरी लहर अब भी देश में बेकाबू है, पहले के मामले में अब थोड़ी गिरावट आई है लेकिन केसेस 4 लाख से ऊपर थे तो गिरावट भी उसी अनुसार है। एक दो दिन की गिरावट के बाद गुरुवार को एक बार फिर से 3.5 लाख के पार केसेस आए हैं। साथ ही 4126 लोगों की मौत हुई है। देश में एक दिन में 362,406 लाख नए मामले सामने आए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज कोरोना वायरस के 362,406 नए केस मिले, जबकि इसी दौरान 4,126 लोगों की मौत हुई। देश में फिलहाल 3704099 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहीं 19382642 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। इसके साथ ही अभी भारत में जितने कोरोना केस और मौतें हो रही हैं, उसके सामने अमेरिका-ब्राजील जैसे देश काफी पीछे हैं। हालांकि अमेरिका-ब्राजील की आबादी भारत से काफी कम है तो लिहाजा भारता में ज्यादा होने के कारण यहां पर आंकड़ा ज्यादा है।

कोरोना संक्रमण से राष्ट्रीय राजधनी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ राज्यों और प्रमुख शहरों को थोड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। तो वहीं, दक्षिण भारत में इसका प्रकोप बढ़ते जा रहा है। केरल में हालात दिन पर दिन गंभीर होते जा रहे हैं। बुधवार को यहां रिकॉर्ड नए मामले पाए गए और मरने वालों की संख्या भी सौ के करीब पहुंच गई। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से मिली सूचनाओं के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 43,529 नए संक्रमित पाए गए हैं और 95 लोगों की मौत हुई है।

एक सप्ताह के भीतर टूटा मौत का रिकॉर्ड

बुधवार को भारत में बीते चौबीस घंटों के भीतर मौतों और कोरोना की जांच का रिकॉर्ड टूट गया था। देश में बुधवार को सबसे ज्यादा 4205 मरीजों की मौत हुई जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। साथ ही, एक दिन में रिकॉर्ड 19,83,804 जांचें हुईं। देश में सात मई को 4194 मरीजों की मौत हुई थी जो एक दिन में सर्वाधिक मौत का रिकॉर्ड था। अब बुधवार को देश में एक दिन के भीतर 4205 मौतें हुईं जिससे मौत का पिछला रिकॉर्ड टूट गया।

इन राज्यों में सबसे ज्यादा मौतें

महाराष्ट्र 77191, दिल्ली 20010, कर्नाटक 19852, तमिलनाडु 16178, उत्तर प्रदेश 16043, प. बंगाल 12593, छत्तीसगढ़ 10941, पंजाब 10918

देखिए मई 12 मई 2021 से कितना तेजी से बढ़ा आंकड़ा

12 मई- नए केस 362,406 और 4,126 मौतें

11 मई- नए केस 348,529 और 4,200 मौतें

10 मई- नए केस 329,517 और 3,879 मौतें

9 मई- नए केस 366,499 और 3,748 मौतें

8 मई- नए केस 409,300 और 4,133 मौतें

7 मई- नए केस 401,326 और 4,194 मौतें

6 मई- नए केस 414,433 और 3,920 मौतें

5 मई- नए केस 412,618 और 3,982 मौतें

4 मई- नए केस 382,691 और 3,786 मौतें

3 मई- नए केस 355,828 और 3,438 मौतें

2 मई- नए केस 370,059 और 3,422 मौतें

1 मई- नए केस 392,562 और 3,688 मौतें