Hindi News

indianarrative

Coronavirus: Brazil से भी ज्यादा भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या, महाराष्ट्र के हालात सबसे खराब

Coronavirus crisis world tally

देशभर में कोरोना का कहर लगातार जारी है। दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों में स्थिति भयावह होती जा रही है। कई राज्यों में दोबारा लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू लगाया गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मौतें के आंकड़ों में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। वहीं, राज्य सरकारें भी अपनी-अपनी तरफ से संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या के लिहाज से ब्राजील को पीछे छोड़कर भारत दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

अमेरिका के जॉन हॉपकिन्स विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत ब्राजील से आगे निकल गया है. वहीं ब्राजील में कोविड-19के अब तक 1,34,82,023मामले आए हैं.

कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ते जा रहा है लेकिन, बीते 24घंटे के अंदर नए मामलों में थोड़ी कमी देखी गई है लेकिन फिर भी ताजा आंकड़े 1लाख 60हजार के पार हैं। अब देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा  1करोड़ 36लाख के पार पहुंच गया है। विभिन्न राज्यों की ओर से सोमवार देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान देश में 1,68,912नए मामले दर्ज किए गए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 36लाख 86हजार 73हो गई है।

इस दौरान 96हजार 727मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1करोड़ 22लाख 50हजार 440मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। इसी अवधि में सक्रिय मामले 57,897और बढ़कर 12लाख 58हजार 906हो गए हैं। इसी अवधि में 880और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1लाख 71हजार 89हो गई है।

देश में रिकवरी दर आंशिक घटकर 89.51 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 9.19 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर घटकर 1.25 फीसदी रह गयी है। वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू है और वहां सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। लेकिन थोड़ी राहत है क्योंकि नए मामलों की तुलना में स्वस्थ्य मरीजों की संख्या अधिक होने से सक्रिय मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 841 की और कमी होने से इनकी संख्या आज घट कर 5,64,746 तक पहुंच गई लेकिन यह संख्या भी पूरे देश में सर्वाधिक है।