Hindi News

indianarrative

coronavirus updates: 24 घंटे में रिकॉर्ड 1.44 लाख से ज्यादा मिले मरीज, देश में एक्टिव केस 10 लाख के पार

coronavirus updates In India

देश में पिछले एक महीने में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। संक्रमण की दूसरी लहर के बीट भारत में कोविड-19 के एक्टिव केस की संख्या करीब महीने बाद फिर से 10 लाख के पार चली गई है। शुक्रवार को नए केस आने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 10,46,303 हो गई है। जो देश में पिछले साल कोविड महामारी शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा है। देश में शनिवार को रिकॉर्ड स्तर पर नए संक्रमितों के आंकड़े में इजाफा हुआ। पिछले 24 घंटे में 1 लाख 44 हजार 829 लोग संक्रमित पाए गए। इससे पहले गुरुवार को 1.31 लाख मरीज मिले थे।

शुक्रवार को देशभर में 77 हजार 199 लोग ठीक हुए, जबकि 773 मरीजों की मौत हो गई। इस तरह एक्टिव केस में 66 हजार 760 की बढ़ोतरी दर्ज हुई। ये आंकड़ा कोरोना के पिछले फेज के पीक से कहीं ज्यादा पहुंच गया है। पिछले साल 17 सितंबर को संक्रमण का पीक दिन था। इस दिन देश में सबसे ज्यादा 10.17 लाख एक्टिव केस थे। इसके बाद से ये आंकड़े घटने लगे थे, लेकिन अब फिर से हालात भयावह होते जा रहे हैं।

रिकवरी रेट में भा लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। एक दिन के अंदर ये 91.76% से घटकर 90.8% रह गया। पिछले तीन हफ्ते के अंदर इसमें करीब 8% की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कुल मामलों में से 54 फीसदी केस और संक्रमण से होने वाली मौत के 65 फीसदी केस सिर्फ 11 राज्यों से हैं। पिछले 14 दिनों के दौरान महाराष्ट्र और पंजाब में अनुपातिक रूप से मौत के मामलों में तेजी आने से देश के 11 राज्यों में मरने वालों की दर का आंकड़ा 64 फीसदी पर पहुंच गया है।