Hindi News

indianarrative

COVID-19: अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील में सबसे ज्यादा मौतें

COVID-19: अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील में सबसे ज्यादा मौतें

ब्राजील में बीते 24 घंटों में 287 COVID-19 मरीजों की मौत हुई। इसके बाद देश में COVID-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 173,120 हो गई है, जो दुनिया में अमेरिका के बाद सबसे ज्यादा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक, सोमवार को देश में COVID-19 के 21,138 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद कुल मामले 63,35,878 हो गए।

अमेरिका और भारत के बाद ब्राजील में सबसे ज्यादा COVID-19 के मामले हैं। इसके अलावा सोमवार को, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ब्राजील में संक्रमण और मृत्यु दर में तेज वृद्धि पर गहरी चिंता व्यक्त की। जिनेवा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक ट्रेडोस एडहोम घेबियस ने कहा कि, मुझे लगता है कि ब्राजील को बहुत गंभीर होना पड़ेगा। दक्षिण अमेरिकी देश सितंबर और नवंबर के बीच संक्रमण को काबू करने में कामयाब रहा था, लेकिन लॉकडाउन के उपायों में ढील दिए जाने के बाद फिर से संक्रमण बढ़ गया।
<h2>दूसरे लॉकडाउन के बाद ब्रिटेन में COVID-19 को लेकर स्थिति नियंत्रण में</h2>
<p id="content">ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकॉक ने कहा कि COVID-19 को लेकर स्थिति 'फिर से नियंत्रण' में है। इंग्लैंड में महीने भर से लॉकडाउन लगा है और यह बुधवार को खत्म होने वाला है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को डाउनिंग स्ट्रीट में हुई एक वर्चुअल प्रेस ब्रीफिंग में हैनकॉक ने कहा, यह वायरस नियंत्रण में है।</p>
नए आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, ब्रिटेन में कोरोनावायरस की संक्रमण संख्या, जिसे आर नंबर कहा जाता है, वह 0.9 और 1 के बीच पहुंच गया है। यदि यह 1 से अधिक रहता है तो इसका मतलब है कि मामलों की संख्या तेजी से बढ़ेगी।

हैनकॉक ने कहा कि दूसरे लॉकडाउन ने इंग्लैंड में COVID-19 को लेकर स्थिति को नियंत्रण में ला दिया है, यानि कि लोगों को बुधवार से टियर सिस्टम में अधिक स्वतंत्रता मिल सकती है। हालांकि, स्वास्थ्य सचिव ने चेतावनी दी है कि निरंतर सतर्कता बरतना जरूरी है क्योंकि लॉकडाउन खत्म होने के बाद एक सख्त टियर सिस्टम सेट किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, हम मामलों को फिर से बढ़ने का जोखिम नहीं उठा सकते, खासकर क्रिसमस और फ्लू के मौसम को देखते हुए यह काफी खतरनाक है। इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा, हम इसे फिर से नियंत्रण से बाहर नहीं कर सकते। टियरिंग सिस्टम कठिन है, लेकिन इसे सख्ती बरतने और कोरोना को नियंत्रण में रखने के लिए डिजाइन किया गया है।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटों में 12,330 नए मामले आए, जिससे देश में COVID-19 के मामलों की कुल संख्या 16,33,733 हो गई है। वहीं मरने वालों की संख्या 58,545 हो गई है।
<h2>बंगलादेश में कोरोना के 2,525 नए मामले</h2>
<p id="content">बांग्लादेश में मंगलवार को बीते 24 घंटों के दौरान COVID-19 जांच रिपोर्ट में 2,525 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिससे देश में COVID-19 मामलों की संख्या बढ़कर 464,932 पहुंच गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) ने दी। महानिदेशालय के अनुसार, इस दौरान 35 लोगों की मौत हो गई है, जिससे यहां अब तक घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 6,644 हो गई है। इस दौरान बंगलादेश में 2,539 मरीजों को देश के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जिससे यहां अब तक इस वायरस से कुल 3,80,711 मरीज ठीक हो चुके हैं।</p>.