Hindi News

indianarrative

डरा रहा कोरोना: पिछले 24 घंटे में 62,000 से ज्यादा नए मामले, 2021 में पहली बार 300 से ज्यादा मौतें

Coronavirus cases in India

भारत में कोरोना वायरस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्‍या 2021 में पहली बार 300 से ज्‍यादा हो गई है। शनिवार को 312 मरीजों की मौत हुई जो 24 दिसंबर 2020 के बाद से सर्वाधिक हैं। पिछले 24 घंटों में 62,500 से ज्‍यादा नए केस दर्ज किए गए हैं जो पिछले 163 दिन में सबसे ज्‍यादा हैं। देश में फिलहाल करीब 4.86 लाख ऐक्टिव मामले हैं जो रविवार तक 5 लाख पार होने जाने की संभावना है।

भारत में कोरोना वायरस के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। इस महामारी के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 2021 में पहली बार 300 से ज्यादा हो गई है। शनिवार को 312 मरीजों की मौत हुई जो 24 दिसंबर 2020 के बाद से सर्वाधिक हैं।

महाराष्ट्र में 166 से ज्‍यादा मरीजों की मौत हुई जो कि राज्‍य में 5 नवंबर 2020 के बाद से सबसे ज्‍यादा हैं। पंजाब में 46 मौतें, केरल में 14, छत्‍तीसगढ़ में 13, दिल्‍ली और मध्‍य प्रदेश में 10-10 मरीजों की जान चली गई। पिछले दो दिनों से कोरोना के दैनिक मामले 60,000 के पार आ रहे हैं। देश में इसवक्त करीब 4.86 लाख ऐक्टिव मामले हैं जो रविवार तक 5 लाख पार होने जाने की संभावना है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 62,714 नए मामले सामने आए हैं। जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 62,258 था। रोजाना 60,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,19,71,624 हो गया है। वहीं इस खतरनाक वायरस के आगे 312 लोगों ने हार मान ली है और कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1,61,552 हो गया है।