Hindi News

indianarrative

Covid-19 : तेजी से फैल रहा है कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 15 हजार नए केस दर्ज

कोरोना वायरस ने बढ़ाई चिंता। फाइल फोटो

देश में रोजाना दर्ज हो रहे कोरोना वायरस(Corona Virus)मामलों की संख्या पिछले 2 हफ्तों से चिंताजनक बनी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि देश में एक दिन में 15,510 नए मामले दर्ज(new case of covid-19)होने के बाद कुल मामलों की संख्या 1,11,12,241 पर पहुंच गई है। वहीं 106 मौतों के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,157 हो गई है।

देश में मामलों के पॉजिटिव आने की दर भी धीरे-धीरे बढ़कर 1.52 प्रतिशत हो गई है। वहीं इसी अवधि में 11,288 लोगों को डिस्चार्ज करने के बाद अब देश में कोरोना वायरस के 1,68,627 सक्रिय मामले हैं। अब तक डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 1,07,86,457 है। वहीं रिकवरी दर 97.07 प्रतिशत है। मामलों की बढ़ोतरी के पीछे विशेषज्ञों ने आशंका जताई है कि इसके लिए कोविड के म्यूटेशन और नए वैरिएंट से लेकर लोगों द्वारा प्रोटोकॉल के पालन में बरती जा रही ढिलाई जिम्मेदार है।

हालांकि इन 15 दिनों से पहले देश में कोविड नियंत्रण को लेकर स्थिति काफी ठीक थी। यहां तक कि फरवरी के मध्य में अधिकारियों ने कहा था कि देश में औसत दैनिक मामलों के आंकड़े 9,000 से 12,000 और मौतों के आंकड़े 78 से 120 के बीच थे।

पिछले हफ्ते सामने आए मामलों की औसत संख्या के 90 फीसदी मामले केवल 6 राज्यों – महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु, पंजाब, कर्नाटक और गुजरात के थे। इन राज्यों में बनी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए केंद्र से टीमें भी भेजी गईं। वहीं रविवार को 6,27,668 नमूनों का परीक्षण होने के बाद अब तक हुए परीक्षणों की संख्या 21,68,58,774 हो गई है।

बता दें कि देश में 16 जनवरी से शुरू हुए कोविड टीकाकरण के बाद से अब तक 1,43,01,266 कोरोना वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। 1 मार्च से टीकाकरण का तीसरा चरण शुरू हुआ है, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोमवार की सुबह एम्स में कोरोनावायरस वैक्सीन लगवाई है। तीसरे चरण में उन 27 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन होना है, जिनकी उम्र 60 साल से ऊपर है और जिनकी उम्र 45 साल से ऊपर है, साथ ही वे अन्य बीमारियों से ग्रसित हैं।