ब्राजील (Brazil Corona Update) में लगातार तीसरे दिन कोरोना की वजह से 1600 (Death toll in Brazil) से ज्यादा लोगों की मौत दर्ज की गई। वहीं एक दिन में यहां अधिकतम 910 लोगों के मौत के मामले दर्ज किए गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। एक रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने कहा कि कोरोना की वजह से हुई मौतों की वजह से कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 260,970 हो गया है।
पिछले 24 घंटों में, मंत्रालय में 75,102 नए मामले दर्ज किए गए, जो महामारी की शुरूआत के बाद दूसरा सबसे बड़ा मामला था।पिछले उच्चतम एकल दिवस के मामले 7 जनवरी को 87,743 दर्ज किए गए थे।
इस प्रकार ब्राजील ने अब तक कुल 10,793,732 मामले दर्ज किए हैं।वर्तमान में, ब्राजील में प्रति 100,000 निवासियों पर औसतन 124 मौतें और 5,136 मामले हैं।