Hindi News

indianarrative

#Covid अपडेट: कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, 45 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

#Covid अपडेट: कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, 45 लाख के पार पहुंचा आंकड़ा

भारत ने कोरोना वायरस मामलों में एक और रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी दर्ज की है, जिसमें 24 घंटे में 96,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं। 96,551 नए मामलों के साथ, भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 45,62,415 हो गई है।

कोविड -19 से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,209 हो गया है वहीं इससे संक्रमित होने वालों की संख्या 76,271 के पार पहुंच गई। एक दिन पहले, भारत ने एक दिन में 95,000 से अधिक नए मामले दर्ज किए थे।

भारत में 45 लाख मामलों में से 9,43,480 सक्रिय कोरोना वायरस मामले और 35,42,663 वे लोग हैं जो इस महामारी को पछाड़कर ठीक हो गए हैं।
महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं। मंत्रालय के अनुसार, इन राज्यों में सक्रिय मामलों के 60 प्रतिशत से अधिक मामले हैं।

मंत्रालय के आंकड़ों ने दर्शाया कि रिकवरी दर 77.74 प्रतिशत है, जबकि मत्यु दर 1.68 प्रतिशत हो गई है।

भरतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने गुरुवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 11,63,542 नमूनों के परीक्षण किए, और अब तक कुल 5,40,97,975 नमूनों की जांच हो चुकी है।

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर ने सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को संयुक्त रूप से लिखा है और उनसे यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के सभी नेगेटिव लक्षण वाले मामलों की जांच गोल्ड स्टैंडर्ड आरटी-पीसीआर का इस्तेमाल कर फिर से जांच कराना अनिवार्य है ताकि इस तरह के नेगेटिव लक्षण वाले मामले जांच में छूटे न रह जाए और बीमारी न फैले।

मंत्रालय ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से आग्रह किया है कि वे ऐसे मामलों के मद्देनजर हर जिले में तत्काल निगरानी तंत्र स्थापित करे।
.