Hindi News

indianarrative

Corona की जांच के लिए कहीं न जाएं इस खबर को पढ़ें और घर बैठे करें Covid रैपिड एंटिजन टेस्ट

घर बैठे Covid RAT

'आईसीएमआर ने घर बैठे कोविड19 यानी कोरोना की जांच के लिए एप लॉंच कर दी है। इस एप से टेस्ट में अगर आप पॉजिटिव हैं तो आपको लैब से टेस्ट कराने की जरूरत नहीं है। आप घर से ही इलाज शुरू कर सकते हैं। ICMR की ऑन लाइन टेस्ट किट का लिंक इसी खबर में दिया गया है। लिंक पर क्लिक करें और जानें आप कोरोना पॉजिटिव हैं या नहीं।'

कोरोना की एक के बाद दूसरी लहर आने से भयभीत लोगों के लिए एक अच्छी खबर यह है कि अब घर बैठे पता चल जाएगा कि कौन कोरोना से संक्रमित है और कौन नहीं। घर पर ही कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलने पर उसका तुरंत इलाज शुरू हो जाएगा और संक्रमण बढ़ने और फैलने का खतरा कम हो जाएगा।जिन लोगों की रिपोर्ट इस टेस्ट में नेगेटिव आती है सिर्फ उन्हीं को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए जाना चाहिए। आईसीएमआर ने इसके लिए एक ऑन लाइन एप शुरू किया है। इस ऑन लाइन मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

इस एप की गाइड लाइन के अनुसार अपना टेस्ट करें और अगर आखिर में रिपोर्ट आती है कि आप कोरोना पॉजिटिव हैं तो घर पर आइसोलेट रह कर इलाज शुरू किया जा सकता है। आईसीएमआर ने कहा है कि कभी कभी वायरस कम प्रभावी या शरीर का इम्युनिटी अच्छी होने के कारण इस टेस्ट से रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आती। इसलिए जिन लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आए उन सबको आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए जाना चाहिए।

कोरोना की जांच अब बिल्कुल वैसे ही हो गई है जैसे घर बैठे आप यह पता कर लेते हैं कि शुगर है या नहीं है या शुगर है तो वो कितनी खतरनाक है। मतलब यह कि जैसे बीपी नापने का उपकरण और ब्लड शुगर पता करने की डोमेस्टिक किट हर मेडिकल स्टोर पर मौजूद है, वैसे ही अब कोरोना ऑन लाइन टेस्ट किट आपके मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर पर मौजूद है। अपने मोबाइल फोन में एप को इंस्टॉल कर कोरोना संक्रमण की जानकारी हासिल की जा सकती है।

आईसीएमआर ने कहा है कोरोना ऑन लाइन टेस्ट किट केवल एक ही कंपनी की एप्रूव्ड की गई है। इस कंपनी का नाम माइलैव डिस्कवरी सोल्युशन लिमिटेड है। घर बैठे कोरोना टेस्ट किट की जानकारी इंडिया नैरेटिव हिंदी पर दिए इसी लिंक को क्लिक करेन पर पर भी मिल सकती है।  किट के वीडियो डेमॉन्स्ट्रेशन के लिए भी आप इस लिंक को  देख सकते हैं।

देश में कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बीच अब भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बुधवार रात घर में किए जाने वाले रैपिड एंटीजन टेस्ट को लेकर एडवाइजरी जारी कर दी है। अपनी एडवाइजरी में आईसीएमआर ने कहा है कि इस टेस्ट में जो लोग पॉजिटिव पाए जाएं, उन्हें सच में संक्रमित मान लिया जाए। दोबारा उनको टेस्ट कराने की जरुरत नहीं है। आईसीएमआर ने आगे यह भी कहा कि इस टेस्ट में जिसकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आए उनकी आरटी-पीसीआर जांच जरूर करवाई जाए।