Hindi News

indianarrative

Covid19: संक्रमण के नये मामले 8.19 करोड़ से पार, 17.8 लाख से अधिक मौत

Covid19: संक्रमण के नये मामले 8.19 करोड़ से पार, 17.8 लाख से अधिक मौत

<p id="content">वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस (covid19) मामलों की कुल संख्या 8.19 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि मौतें 17.8 लाख से अधिक हो गई है। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने बुधवार को दी। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक मामले और मृत्यु क्रमश: 81,960,614 और 1,788,731 हैं।</p>
<strong>सीएसएसई के अनुसार, दुनिया का सबसे अधिक कोविड प्रभावित देश अमेरिका है, जहां 19,548,706 मामले और 338,544 मौतें दर्ज की गई हैं। संक्रमण के मामलों के हिसाब से अमेरिका के बाद भारत 10,224,303 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जबकि देश में कोविड से मरने वालों की संख्या 148,153 है। </strong>

सीएसएसई के अनुसार, दस लाख से अधिक मामलों वाले अन्य देश ब्राजील (7,563,551), रूस (3,073,923), फ्रांस (2,631,110), ब्रिटेन (2,389,963), तुर्की (2,178,580), इटली (2,067,487), स्पेन (1,893,502), जर्मनी (1,692,109), कोलम्बिया (1,614,822), अर्जेंटीना (1,602,163), मैक्सिको (1,401,529), पोलैंड (1,268,634), ईरान (1,212,481), यूक्रेन (1,068,476), दक्षिण अफ्रीका (1,021,451) और पेरू (1,008,908) हैं।

कोविड से हुई मौतों के मामले में अमेरिका के बाद ब्राजील 192,681 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है। वहीं 20,000 से अधिक मृत्यु दर्ज करने वाले देश मेक्सिको (123,845), इटली (73,029), ब्रिटेन (71,675), फ्रांस (64,204), रूस (55,107), ईरान (54,946), स्पेन (50,442), अर्जेंटीना (43,018), कोलंबिया (42,620), पेरू (37,525), जर्मनी (31,655), दक्षिण अफ्रीका (27,568), पोलैंड (27,454), इंडोनेशिया (21,703) और तुर्की (20,388) है।.