Hindi News

indianarrative

Covid19 Update: भारत सक्रिय केस के मामले में पहुंचा 14 वें स्थान पर, जानिए कितनी तेजी से हो रहा सुधार

Covid19 Update: भारत सक्रिय केस के मामले में पहुंचा 14 वें स्थान पर, जानिए कितनी तेजी से हो रहा सुधार

देश के  लिए अच्छी खबर है कि यहां कोरोना के एक्टिव केस दिन पर दिन कम होते जा रहे हैं। पिछले एक महीने में कोरोना के मामले में कमी आई है। अगर दुनिया में सक्रिय मामले वालों देशों में भारत की स्थिति देखा जाए तो अभी 14वें नबंर पर है। मिली जानकारी के अनुसार,  बीते 24 घंटे की बात की जाए तो 16,311 संक्रमण के नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं संक्रमण से 161 नई मौतें हुई हैं। देश में अब तक एक करोड़ से अधिक लोग कोरोना के संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।

<strong>स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना के 16,311 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले 1,04,66,595 पहुंच गए हैं। वहीं, देश में कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,51,160 हो गई हैं। </strong>

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 19,299 कोरोना मरीज स्वस्थ हो गए हैं। इसी के साथ देश में अब तक 1,00,92,909 मरीज कोरोना वायरस को मात देने में सफल रहे हैं। रोजाना आधार पर दर्ज होने वाले नए कोरोना केसों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। इससे कोरोना के सक्रिय के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 2,22,526 रह गए हैं।
<h3>सक्रिय मामलों में भारत 14वें नंबर पर</h3>
दुनियाभर में नौ करोड़ से अधिक लोग वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं और 19.43 लाख से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। कोरोना से सर्वाधिक देशों में अमेरिका शीर्ष पर है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भारत है। कोविड के सक्रिय केस को लेकर दुनिया में भारत 14वें स्थान पर है। कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है। जबकि कोरोना से मौतों के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत तीसरे नबंर पर है।

&nbsp;.