Hindi News

indianarrative

WHO का बड़ा अनुमान, आंकड़ों से ज्यादा हुई मौतें, अबतक 60-80 लाख जिंदगियां लील गया कोरोना

अबतक 60-80 लाख जिंदगियां लील गया कोरोना

कोरोना महामारी न जाने कितनों ने अपनी जिंदगी गवा दी, एक समय में तो मौतों का आंकड़ा इतना बढ़ गया था कि श्मशानों पर लंबी लंबी कतारें देखने को मिली कब्रिस्तानों में दफनाने के लिए जगह नहीं बची। पूरी दुनिया में यही हाल रहा और अब भी लगातार इस वायरस की वजह से मौतें होते जा रही हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोविड-19 महामारी की वजह से आधिकारिक आंकड़ों में जितनी मौतें बताई जा रही हैं, उससे कहीं अधिक संक्या में मौतें हुई हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कहा है कि कोविड-19 महामारी की वजह से प्रत्यक्ष या प्रत्यक्ष रूप से होने वाली बहुत सी मौतों की गिनती नहीं रही है। एक बयान में WHO ने कहा कि जितनी आधिकारिक तौर पर मौतों का आंकड़ा बताया जा रहा है उससे कहीं ज्यादे संख्या में लोगों ने जान गंवाई है। वैश्विक संस्था का अनुमान है कि अब तक 60-80 लाख लोगों की जान इस महामारी ने ली है। वहीं, आधिकारिक रूप से अभी तक 34.46 लाख लोगों की मौत हुई है।

वार्षिक वैश्विक स्वास्थ्य सांख्यिकी रिपोर्ट जारी करते हुए WHO ने अनुमान जताया कि 2020 में कोरोना महामारी से कम से कम 30 लाख या आधिकारिक आंकड़ों से 12 लाख अधिक लोगों की जान गई। रिपोर्ट में कहा गया है, कोविड-19 की वजह से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी संख्या में हो रही मौतों की गिनती नहीं हो पा रही है।'

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी का अनुमान है कि मई 2021 तक कोरोना ने प्रत्यक्ष रूप से 34 लाख लोगों की मौत हुई है। WHO की असिस्टेंट डायरेक्टर-जनरल (डेटा एंड एनालिटिक्स डिवीजन) समीरा आसमा ने कहा, यह संख्या वास्तव में दो से तीन गुना अधिक होगी। इसलिए मुझे लगता है कि 60-80 लाख मौतें हुई होंगी। WHO के डेटा एनालिस्ट विलियम मेसेम्बूरी ने कहा कि इस अनुमान में गिनी ना गईं और कोविड-19 की वजह से अप्रत्यक्ष रूप से, जैसे अस्पतालों की कमी या आवाजाही पर बैन जैसे मुद्दों की वजह से हुईं मौतें शामिल हैं।