दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद को सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है। मतलब यह कि केजरीवाल अब अगले 14-15 दिन तक पब्लिक के बीच नहीं आ सकेंगे। हालांकि,केजरीवाल दावा करते हैं कि उन्होंने कोरोना का टीका लगवा लिया है। लेकिन उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं। इसलिए उन्होंने सेल्फ क्वारंटीन कर लिया है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब तेज हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी से रोजाना रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में आज से एक हफ्ते का लॉकडाउन (Lockdown In Delhi) लागू हो गया है। लॉकडाउन मंगलवार की रात 10बजे से लागू हो चुका है जो कि 26अप्रैल तक जारी रहेगा।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। पिछले 24घंटों में राजधानी में 23हजार 686नए मामले दर्ज किए गए हैं। मौत के आंकड़ों की बात करें तो आज रिकॉर्ड 240लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। पिछले 24घंटों में पॉजिटिविटी रेट 26फीसदी के करीब हो गया है। राज्य में एक्टिव केस की संख्या करीब 77हजार हो गई है, जोकि अब तक सबसे ज्यादा है।