देश भर में कोरोना के नए केस लगातार सामने आ रहे है। बढ़ते केस लोगों के बीच खौफ पैदा कर रहे है। हर राज्य में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है, लेकिन दिल्ली से राहत भरी खबर सामने आ रही है। यहां कोरोना के केस बढ़े है, लेकिन कम रेट के साथ… यानी दिल्ली में कोरोना अब कुछ ढलान पर है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 19,133 नए मामले सामने आए। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 24.29 परसेंट रही। पिछले करीब 9 दिनों से पॉजिटिविटी रेट में कमी देखी जा रही है। एक्सपर्ट्स की मानें तो दिल्ली का ग्राफ धीरे-धीरे नीचे गिर रहा है।
पॉजिटिविटी रेट पर ध्यान दें अगर-
27 अप्रैल को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 32.7 प्रतिशत देखा गया।
28 अप्रैल को कम होकर ये 31.8 प्रतिशत पर आ गया।
29 अप्रैल को इसमें मामूली बढ़त देखी गई और पॉजिटिविटी रेट 32.8 प्रतिशत पर पहुंच गया।
30 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 32.7 पर रहा।
1 मई को 31.6 प्रतिशत पर आ गया।
2 मई को 28.3 प्रतिशत पर नजर आया।
3 मई को 29.6 प्रतिशत पर आकर रुका।
4 मई को 26.7 प्रतिशत पर आ गया।
5 मई को पॉजिटिविटी रेट 26.4 प्रतिशत देखा गया।
Delhi CM Arvind Kejriwal writes to PM Modi, says, 'I express my gratitude on behalf of people of Delhi for the supply of 730 MT oxygen yesterday. I request you to supply the same amount of oxygen daily to Delhi' pic.twitter.com/sR4UY6myu3
— ANI (@ANI) May 6, 2021
ये गिरता ग्राफ कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में लोगों का हौंसला बढ़ा रहा है-
बुधवार को कोरोना के 20,960 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 311 मरीजों की जान चली गई थी।
मंगलवार को संक्रमण के 19,953 नये मामले सामने आए थे और 338 मरीजों की मौत हो गई थी।
सोमवार को 18043 नए मामलों की पुष्टि हुई थी और 448 मरीजों की जान चली गई।
रविवार को 20,394 नए मामले आए थे और 407 मरीजों की मौत हुई थी।
शनिवार को 25219 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और 412 मरीजों की मौत हुई थी।
दिल्ली में एक दिन में 20 अप्रैल को सबसे अधिक 28395 लोग संक्रमित हुए थे।
एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिल्ली में लगाए गए लॉकडाउन और वैक्सीनेशन में तेजी की वजह से कुछ राहत देखने को मिल रही है। अगर इसी तरह वैक्सीनेशन जारी रहती है तो जल्द ही और राहत देखने को मिल सकती है।