Hindi News

indianarrative

Diabetes के मरीज़ हो जाएँ सावधान ! भूल कर भी ना खाएं यह फ़ल

Diabetes के मरीज़ हो जाएँ सावधान ! भूल कर भी ना खाएं यह फ़ल

डायबिटीज (Diabetes) के मरीज़ो को अपनी डायबिटीज (Diabetes) को कन्ट्रोल में रखने के लिए कई चीज़ों को ना कहना पड़ता है। ऐसे में उन्हें कई तरह के फ़ल भी मना होते हैं। आइए जानते हैं कौनसे फ़ल डायबिटीज के मरीज़ों के लिए हो सकते हैं ज़हर साबित।

केला

केला एक बेहद कॉम फ्रूट है जो सालोंभर मिलता है और सेहत के लिए काफी फायदेमंद भी माना जाता है, लेकिन डायबिटीज (Diabetes) के मरीजों के लिए नरक के समान है, क्योंकि इसका ग्लाइसेमिक इंडेक्स स्कोर (62) होता है जो उनकी सेहत के लिए नुकसानदेह है।

लीची

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले की लीची के शौकीन काफी लोग हैं, लेकिन इसमें 16 ग्राम शुगर होता है, इसलिए हेल्थ एक्सपर्स डायबिटीज के मरीजों को इससे दूर रखने की सलाह देते हैं।

अनानास

अनानास की मिठास काफी लोगों को आकर्षित करती है, लेकिन इसमें मौजूद हाई शुगर कंटेंट डायबिटीज के मरीजों के लिए किसी दुश्मन से कम नहीं है। इसे कभी न खाएं वरना ब्लड ग्लूकोज लेवल अचानक से बढ़ सकता है।

यह भी पढ़ें: Diabetes Tips: डायबिटीज रोगियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये 5 हर्बल चाय, मिलेंगे कई गजब के फायदे?

आम

आम एक ऐसा फल है जिसका टेस्ट भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फेमस है, लोग खासकर गर्मियों का इंतजार करते हैं ताकि इस फल का लुत्फ उठा सकें, लेकिन मधुमेह के रोगियों के लिए ये बिलकुल भी अच्छा नहीं है क्योंकि ये शुगर लेवल में जल्दी इजाफा कर देता है।

तरबूज

इस रसीले और टेस्टी फल में हाई शुगर कंटेंट और हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स स्कोर (76) होता है. इसलिए ये सलाह दी जाती है कि डायबिटीज के मरीजों को तरबूज का सेवन कम से कम करना चाहिए, वरना ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ जाएगा।