Hindi News

indianarrative

Corona मरीजों की संजीवनी DRDO की 2DG दवा, मार्केट में आई, देखिए कितनी है कीमत

Image Courtesy Google

कोरोना मरीजों के इलाज के लिए हाल ही में रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की ओर से डेवलप की गई 2DG एंटी-कोविड 19 दवा की कीमत डॉ रेड्डीज लैब ने निर्धारित की है। फार्मा कंपनी ने इसकी कीमत 990 रुपए प्रति शेसे रखी है। हालांकि, फार्मा कंपनी, सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकारों को दवा रियायती कीमत पर मुहैया कराई जाएगी।

डीआरडीओ के अधिकारियों ने हाल ही में कहा था कि 2डीजी दवा के 10,000 पाउच का दूसरा बैच 27 मई को डॉ रेड्डीज लैब द्वारा जारी करेगी। अधिकारियों की माने तो यह दवा अब व्यावसायिक रूप से उपलब्ध होगी। इस महीने की शुरुआत में ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DGCI) ने कोविड रोगियों में इस दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी के चलते मरीजों को अस्पतालों में भर्ती होना पड़ा, जिसमें हर रोज हजारों मरीजों को जान गंवानी पड़ी। ऐसे में कोरोना संक्रमण से जूझते लोगों के बचने की उम्मीद है, क्योंकि यह दवा संक्रमित सेल पर काम करती है।

साथ ही मरीजों के अस्पताल में भर्ती रहने के समय को भी कम करती है। इस दवा को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की प्रतिष्ठित प्रयोगशाला नामिकीय औषिध और संबद्ध विज्ञान संस्थान (INMAS) ने हैदराबाद के डॉ. रेड्डी लेबोरेट्री के साथ मिलकर बनाया है।

कैसे इस्तेमाल होगी दवा

इस दवा को कोरोना के इलाज में अन्य दवाओं का सहायक बताया जा रहा है, जिसका इस्तेमाल मुख्य इलाज में मदद करने के लिए किया जाता है। 2-डीजी दवा पाउडर के रूप में पैकेट में आती है, इसे पानी में घोल कर पीना होता है। कहा जा रहा है कि यह दवा सुबह-शाम लेनी होगी।