Hindi News

indianarrative

कोरोना संकट से उभरने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा DRDO, तैयार की एंटीबॉडी टेस्टिंग किट DIPCOVAN, सरकार से मंजूरी

DRDO ने तैयार कि एंटीबॉडीज डिटेक्शन किट DIPCOVAN

DRDO ने कोरोना वायरस की तुरंत जांच करने के लिए एक एंटीबॉडी टेस्ट के लिए DIPCOVAN नाम की एक नई किट तैयार की है। इस किट के बाजार में आने से कोरोना के एंटीबॉडी टेस्ट में काफी मदद मिलेगी और टेस्ट की गति भी बढ़ जाएगी। ये SARS-CoV-2 वायरस के स्पाइक के साथ-साथ न्यूक्लियोकैप्सिड (S&N) प्रोटीन का भी 97% की उच्च संवेदनशीलता और 99% की विशिष्टता के साथ पता लगा सकता है।

DIPCOVAN किट को दिल्ली स्थित वैनगार्ड गायग्नोस्टिक्स प्राइवेट लिमिटेज के सहयोग से विकसित किया गया है जो की पूरी तरह से स्वदेशी है और इसे यहीं के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है। इसके बाद दिल्ली के अलग अलग कोविड अस्पतालों में 1000 से अधिक मरीजों के नमूनों पर व्यापक जांच के बाद इसकी क्षमता सत्यापित की गई।

वेंगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्रा. लिमिटेड जून 2021 के पहले सप्ताह के दौरान इसे लॉन्च करेगा। वेंगार्ड डायग्नोस्टिक्स प्रा. लिमिटेड DIPCOVAN के लगभग 100 किट लॉन्च करेगा जिससे लगभग 10,000 परीक्षण किए जा सकेंगे। इसकी कीमत 75 रुपये प्रति टेस्ट होने की उम्मीद है।

बता दें कि इससे पहले बुधवार को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कोवीसेल्फ नाम के होम टेस्टिंग किट को भी मंजूरी दी है, जो एक रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किट है। इस किट की मदद से लोग घर बैठे खुद ही अपना कोरोना टेस्ट कर सकेंगे।

मई 2021 में इस उत्पाद को डीसीजीआई, सीडीएससीओ और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से निर्माण, वितरण और बिक्री की स्वीकृति मिल गई। बाजार में इसके आने से कोरोना के एंटीबॉडी टेस्ट में काफी मदद मिलेगी और टेस्ट की गति बढ़ जाएगी।