Hindi News

indianarrative

Covid-19 New Guidelines: हवा से भी फैलता है Coronavirus, खांसी-छींक से भी खतरा

Image Courtesy Google

कोरोना वायरस को सरकार ने एक बार फिर से नई गाइडलाइंस जारी की है, जिसमें यह कहा गया है कि यह वायरस हवा के जरिए भी फैलता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड-19 तो लेकर अपने नए क्लिनिकल मैनेजमेंट प्रोटोकॉल में यह कहा गया है कि अधिकतर लोगों में मुख्य तौर पर संक्रमण हवा के जरिए और उन ड्रॉपलेटों से फैल रहा जो संक्रमित व्यक्ति के छींकते, खांसते और बात करते वक्त निकलते हैं।

सरकार ने कोविड के नए प्रोटोकॉल में WHO की जानकारी को शामिल भी किया है। इसमें कहा जा रहा था कि Sars-Cov-2 हवा के जरिए फैल सकता है। इसके अलावा नए नियमों में सरकार ने स्टेरॉयड, रेमडेसिविर और टोसीलिज़ुमैब दवा के ठीक तरह से उपयोग की जाने की बात कही है। सरकार ने बीमारी से उबरने के बाद जटिलताओं से बचने के लिए इन दवाओं का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने के लिए कहा है।

इससे पहले केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयन राघवन के दफ्तर की ओर से जारी गाइडलाइंस में बताया गया था कि किसी संक्रमित व्यक्ति की छींक और खांसी से वायरस हवा में 10 मीटर की दूरी तक पहुंच सकता है।

आईवरमैक्टिन टैबलेट

कम या हल्के लक्षणों वाले केस में आईवरमैक्टिन टैबलेट दिन में एक बार खाली पेट 3 से 5 दिनों के लिए दी जा सकती है। हालांकि, गर्भवती या स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए यह लागू नहीं होगा। पिछले साल के प्रोटोकॉल में यह शामिल नहीं किया गया था।

स्टेरॉयड

नए प्रोटोकॉल के मुताबिक, हल्के संक्रमण के मामलों में स्टेरॉयड की जरूरत नहीं है। अगर सात दिन बाद भी बुखार, ज्यादा खांसी जैसे लक्षण जारी हैं तो डॉक्टर की सलाह पर ओरल स्टेरॉयड लिए जा सकते हैं।