Hindi News

indianarrative

इन 5 राज्‍यों के लोगों की Delhi में एंट्री मुश्किल, Covid-19 की Negative Test Report जरूरी

Covid Negative Report Must to Entry in Delhi

देश के कई राज्यों में कोरोना के मरीजों में एक बार फिर बढोतरी होने से चिंतित दिल्ली सरकार ने पांच राज्यों से दिल्ली आने वाले लोगों पर सख्ती कर दी है। इन लोगों को दिल्ली आने पर कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी। साथ में शर्त यह भी है कि तीन दिन से ज्यादा पुरानी रिपोर्ट नहीं मानी जाएगी।

ताजा जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, एमपी और पंजाब में दिल्ली आने वालों को RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। यह रिपोर्ट 72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए। सूत्रों का कहना है कि दिल्ली आपदा प्रबंधन अथॉरिटी (DDMA) जल्द इस बारे में आदेश जारी करने वाला है। इस बारे में दिल्ली सरकार ने उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए पास भेज दी है। वहां से ग्रीन सिग्नल मिलते ही आदेश जारी हो जाएंगे।

इन पांच राज्यों में एक हफ्ते में कोरोना के केस तेजी से बढ़े हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबित कोरोना के 86% नए मामले इन्हीं राज्यों से हैं। सूत्रों के मुताबिक, पांचों राज्यों के नोडल प्रभारियों से कहा जाएगा कि वे अपने यहां से दिल्ली आ रहे यात्रियों की निगेटिव रिपोर्ट यात्रा शुरू करने से पहले ही चेक करें। तभी टिकट या बोर्डिंग पास इश्यू करें। नया नियम 26 फरवरी यानी शुक्रवार की आधी रात से लागू हो जाएगा और 15 मार्च को दोपहर तक लागू रहेगा। होटलों, दिल्ली में बने इन राज्यों के भवनों की जिम्मेदारी होगी कि वे यात्रियों की कोरोना जांच रिपोर्ट चेक करें।

केंद्र सरकार का कहना है कि केरल, महाराष्ट्र और तेलंगाना में कोरोना के दो नए स्ट्रेन मिले हैं, लेकिन वायरस के इस बदले रूप का इन राज्यों में केस बढ़ने से कोई नाता नहीं है। मध्यप्रदेश सरकार ने भी कोरोना को लेकर नई गाइड लाइन बनाई हैं। मध्यप्रदेश सरकार ने आदेश दिए हैं कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पंजाब से आने वाले लोगों की एंट्री थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही होगी। लेकिन मध्य प्रदेश के किसी भी जिले को लॉकडाउन नहीं किया जाएगा और न ही नाइट कर्फ्यू लगाया जाएगा।