Hindi News

indianarrative

Corona Vaccination: दुनिया में सबसे तेज वैक्सीनेशन भारत में, देखें WHO ने क्या कहा

Image Courtesy Google

कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में भारत तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है, वैश्विक स्तर पर भारत दूसरा सबसे तेज वैक्सीनेशन करने वाला देश बन गया है। भारत में अबतक 20 करोड़ से भी अधिक लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन दिया जा चुका है।

मंत्रालय के अनुसार भारत में 20 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण 130 दिन में पूरा किया गया है जबकि, अमेरिका ने 124 दिन में इतने लोगों को टीका लगाया है। 'अवर वर्ल्ड इन डाटा' बेवसाइट और अन्य कई स्रोतों पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण व्यापक रूप से करने वाले अन्य प्रमुख देशों में ब्रिटेन भी शामिल है जिसने 168 दिन में 5.1 करोड़ लोगों को कोविड टीका लगाया है, वहीं ब्राजील में 128 दिन में 5.9 करोड़ लोगों को और जर्मनी में 149 दिन में 4.5 करोड़ लोगों को टीके की खुराक दी जा चुकी है।

मंत्रालय के अनुसार भारत में सुबह 7 बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार टीकाकरण अभियान के 130वें दिन 20 करोड़ से अधिक लोगों (20,06,62,456) का टीकाकरण हो चुका है। इनमें 15,71,49,593 लोगों को टीके की पहली खुराक और 4,35,12,863 को दूसरी खुराक लग चुकी है।

मंत्रालय ने कहा है कि देश में अब तक 45 वर्ष से अधिक उम्र के 34 प्रतिशत से अधिक लोगों ने कोविड-19 टीके की कम से कम पहली खुराक लगवा ली है। इसी तरह देश में 60 वर्ष से अधिक उम्र की 42 फीसदी से अधिक आबादी कम से कम पहला टीका लगवा चुकी है। देश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 जनवरी को की थी।