Hindi News

indianarrative

coronavirus updates: 6 माह बाद कोरोना की सबसे डरावनी रफ्तार, दिल्ली-महाराष्ट्र सरकार ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

coronavirus updates

भारत में कोरोने के मामले एक बार फिर से रिकॉर्ड तोड़ बढ़ने लगे हैं। देश की बड़ी आबादी संक्रमण की चपेट में आ रही है। मामले को देख केंद्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकारों की भी रातों की नींद उड़ी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 81 हजार कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। पिछले साल सिंतबर-अक्टूबर 2020 के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा केस आए हैं। (महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, गुजरात एवं मध्य प्रदेश) में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इन 8 राज्यों में कोरोना के 84.61 फीसदी मामले दर्ज किए गए हैं।

पिछले 24 घंटे में देश में 81,466 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 1 करोड़ 23 लाख 3 हजार 131 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी करते हुए बताया कि पिछले 24 घंटे में 469 लोगों की मौत हुई, जिसके बाद मौत का आंकड़ा 1 लाख 63 हजार 396 पहुंच गया है।

मुंबई में रिकॉर्ड तोड़ मामले, उद्धव ठाकरे ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग

मायानगरी मुंबई में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रे हैं। मुंबई, पुणे, ठाणे में कोरोना संक्रमण के केस में भी भारी उछाल आया है। मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोने के 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। कहा जा रहा है कि बैठक में राज्य सरकार लॉकडाउन लगाने पर विचार विमर्श कर रही है।

दिल्ली में आपात बैठक, स्कूल कॉलेज बंद

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना का कहर जारी है, लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बुलाई है। दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों को निर्देश जारी किया है कि वे अगले आदेश तक नए सत्र में किसी भी कक्षा के छात्रों को न बलाएं। शिक्षा निदेशालय ने गुरुवार को नोटिस जारी कर कहा है कि शेक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाए।