Hindi News

indianarrative

कोविड 19 का ‘फाइव स्टार’ इलाज, कोरोना मरीजों को आइसोलेशन पैकेज दे रहे आपके नजदीकी होटल

photo courtesy oyo

कोरोना वायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे है। कई शहरों में अस्पतालों के बेड कम पड़ रहे हैं। ऐसे में कोरोना मरीजों की मदद करने होटल इंडस्ट्री आगे आई है। दरअसल, होटल्स मालिकों ने सरकारी विभाग के साथ मिलकर आइसोलेशन पैकेज शुरू किया है। सरकारी आइसोलेशन या क्वारंटीन सेंटर में मरीज रहते तो है, लेकिन उनके परिवार को देखभाल की चिंता सताती रहती है। परिवार के बाकी सदस्य मरीज के साथ नहीं रुक सकते, इसलिए ये चिंता उन्हें सोने नहीं देती। इन परेशानियों को ध्यान में रखते हुए होटल्स मालिक आइसोलेशन पैकेज लेकर आए है। 
 
आइसोलेशन पैकेज के तहत स्टार कैटेगरी के होटल में मरीज के रहने और खाने का इंतजाम होगा। जिसका खर्च हर दिन 2 से 6 हजार रुपये है। इस खर्च में होटलों की ओर से अच्छी सुविधा मिलेगी। इस पैकेज के तहत देश के अलग-अलग शहरों में कई होटल आगे आए है। इस पैकेज से उन्हें कुछ कमाई हो जाने की उम्मीद है। इस पैकेज में होटल में सैनिटाइज्ड रूम के साथ स्टाफ को पीपीई कीट दिया जाएगा। पीपीई किट पहनकर ही स्टाफ अपना काम करेंगे। कोरोना की हर गाइडलाइंस का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यही नहीं, होटल वालों का कोरोना के लिए अलग से डॉक्टर होगा
 
अगर इस दौरान किसी कोरोना मरीज की हालत ज्यादा बिगड़ती है तो उसे किसी अच्छे अस्पताल में भर्ती कराने के भी पूरे इंतजाम है। ये खर्च आइसोलेशन पैकेज में ही शामिल है। कुछ होटस्ल ने इस पैकेज को शुरू भी कर दिया है। जिन होटलों ने आइसोलेशन पैकेज लिया है। उनके पास सामान्य और स्वस्थ्य व्यक्तियों के लिए भी खास इंतजाम है। दरअसल, कोरोना वालों के लिए अलग से प्रवेश और निकास की व्यवस्था है जबकि आम लोगों के लिए अलग से सुविधाएं की गई है। हर वक्त एंबुलेंस का सुविधा रहेगी। डॉक्टर भी 24 घंटे मौजूद रहे, जो समय-समय पर चेक करने आते रहेंगे।  होटलों में मरीजों को रूम स्टे, हाई स्पीड इंटरनेट, तीन टाइम का खाना, चाय और कॉफी के साथ बिजनेस सेंटर फैसलिटी की सुविधा भी दी जा रही है। ये पैकेज 7 या 14 दिनों के लिए दिया जा रहा है।