Hindi News

indianarrative

Coronavirus Update: सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, 24 घंटे में 1.85 लाख नए मरीज, 1026 की मौत

more than 1.85 corona cases in india

कोरोना वायरस की दूसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है। लगातार कोरोना के केसेस में उछाल आते जा रहा है। देश में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों को लेकर हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं। बुधवार को सर्वाधिक रिकॉर्ड 1.85लाख से ज्यादा नए मरीज मिले और 1026लोगों की संक्रमण से जान चली गई। यह अबत तक एक दिन में मिले नए कोरोना मरीजों की सर्वाधिक संख्या है।

इससे पहले मंगलवार को कोरोना मरीज के मामलों में मामूली गिरावट आई थी। लेकिन आज जो मामले सामने आए हैं वह तो बेहद ही डरावने हैं। देश में पिछले करीब एक सप्ताह से हर रोज एक लाख से ज्यादा और चार दिन से डेढ़ लाख के पार कोरोना मरीज मिल रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 185,248 नए कोरोना मरीज मिले, इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 13,871,321 पहुंच गए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में 1026 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया है, इसी के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या 172,115 हो गई है। पिछले छह महीने में एक दिन में जान गंवाने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा था। इससे पहले, पिछले साल 17 अक्टूबर को सबसे ज्यादा 1,032 लोगों की मौत हुए थी।