महाराष्ट्र के मॉल में बना कोविड-19 अस्पताल मौत का अस्पताल बन गया। मुंबई के भांडुप इलाके में स्थित सनराइज मॉल में बने कोविड अस्पताल में गुरुवार को रात 12बजे के करीब आग लग गई थी। इस आग की चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की ओर से आग पर काबू पाने के लिए मशक्कत की जा रही है। यहां 76कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के लिए एडमिट थे। आग लगने पर आनन-फानन में उन्हें शिफ्ट किया गया। हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है।
बीजेपी का कहना है कि यहां कोविड-19अस्पताल चलाने के लिए एनओसी नहीं ली गई थी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) प्रशांत कदम के अनुसार, आग की लपटों को बुझाने के लिए करीब 22फायर टेंडर अस्पताल पहुंचे। इस अस्पताल में 76कोरोना संक्रमित थे, जो एक मॉल की तीसरी मंजिल पर स्थित है।
मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा कि यह पहली बार है जब मैंने किसी मॉल में अस्पताल देखा है। यह बहुत गंभीर स्थिति है। सात मरीज वेंटिलेटर पर थे। 70मरीजों को दूसरे अस्पताल में ले जाया गया है। आग के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच होगी।