Hindi News

indianarrative

नई रिसर्च में दावा, रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में मास्क मददगार

नई रिसर्च में दावा, रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में मास्क मददगार

भारत सरकार लगातार लोगों से मास्क लगाकर ही घर से निकलने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने का अनुरोध करती आई है। अब नई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि मास्क लगाने से आपका शरीर आपकी रोगप्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में मददगार साबित हो सकता है।

<a href="https://www.nejm.org/doi/full/10.1056/NEJMp2026913" target="_blank" rel="noopener noreferrer">न्यू इंग्‍लैंड जर्नल ऑफ मेडिसिन</a> में कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की डॉ. मोनिका गांधी और जॉर्ज रदरफोर्ड ने अपनी रिसर्च में पाया कि मास्क बचाव कर सकता है।

इस स्टडी में यह बात सामने आई कि मास्‍क कोरोना वायरस के संक्रमणकारी हिस्‍से को फिल्‍टर कर सकते हैं, लेकिन पूरी तरह नहीं रोक सकते। ऐसे में मास्क पहनने वाले व्यक्ति को कोरोना संक्रमण होगा लेकिन वह घातक नहीं होगा।

यदि इस रिसर्च में पाई गई बातों को अमल में लाया जाता है तो सार्वभौमिक मास्किंग प्रतिरक्षा उत्पन्न करने में मददगार होगी और इससे संयुक्त राज्य अमेरिका और अन्य जगहों पर वायरस के प्रसार पर ब्रेक लगाए जा सकेंगे।

स्टडी में कहा गया कि जहाँ एक तरफ पूरी दुनिया इस महामारी से जूझ रही है, वैज्ञानिक वैक्सीन की खोज कर रहे हैं। इस महामारी के खात्मे के लिए महामारी के प्रसार और इसकी घातकता, दोनों को नीचे लाना ज़रूरी है और इसके लिए सबका मास्क पहनना लाभदायक हो सकता है।.