Hindi News

indianarrative

टीकाकरण अभियान में होगी तेजी, भारत में शुरू हुआ Sputnik-V का उत्पादन, एक साल में बनेंगे 10 करोड़ डोज

Image Courtesy Google

कोरोना महामारी के दौरान चल रहे टीकाकरण अभियान में अब और तेजी आएगी, देश की बड़ी दवा निर्माता कंपनी पैनेसिया बायोटेक ने रशियन डायरेक्टमेंट फंड (RDIF) के सहयोग से सोमवार से रूस की वैक्सीन स्पूतनिक वी का उत्पादन शुरू कर दिया है। आरडीआईएफ ने कहा कि भारत की दवा निर्माता कंपनी पैनेसिया बायोटेक हर साल 10 करोड़ वैक्सीन डोज का उत्पादन करेगी। इसका व्यापक पैमाने पर उत्पादन गर्मी में शुरू हो जाएगा।

पैनेशिया बायोटेक के बद्दी स्थिति प्लांट में बना स्पुतनिक टीके के पहला बैच को गुणवत्ता आकलन के लिए रूस के गमालिया इंस्टिट्यूट भेजा जाएगा। रूसी RDIF के मुताबिक जल्द ही टीके का भारत में फुल स्केल उत्पादन शुरू हो जाएगा। आरडीआईएफ ने अपने एक बयान में कहा कि, पैनेसिया बायोटेक की तरफ से तैयार की गई वैक्सीन की पहले खेप को क्वालिटी कंट्रोल्स के लिए स्पूतिनक-V को डेवलप करने वाले गामलेया, मास्को इंस्टीट्यूट भेजा जाएगा।

आरडीआईएफ के सीईओ किरिल डिमित्रीव ने कहा है कि स्पूतनिक वी वैक्सीन का भारत में घरेलू प्रोडक्शन शुरु होने से जल्द से जल्द कोरोना को हराने में सहायता मिलेगी। बाद में इस वैक्सीन का एक्सपोर्ट कोरोना के खिलाफ लड़ रहे दूसरे देशों को भी किया जाएगा। बताते चलें कि, पैनासिया बायोटेक के अलावा आरडीआईएफ ने वैक्सीन के उत्पादन के लिए हैदाराबाद स्थित कंपनी डॉ रेड्डीज लैब के साथ भी करार किया है।

बताते चले कि, भारत में स्पूतनिक वी वैक्सीन को इमरजेंसी यूज के लिए 12 अप्रैल को मंजूरी दे दी गई थी। स्पूतनिक वी वैक्सीन को पूरी दुनिया में 66 देशों में मंजूरी मिल चुकी है। जांच में स्पूतनिक वी वैक्सीन 97.6 फीसदी कारगर पाई गई है।