भारत में कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण की रफ्तार बढ़ने की वजह से वैक्सीनेशन की रफ्तार भी बढ़ानी पड़ रही है जिससे कई राज्यों में वैक्सीन की कमी हो गई है। देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के एक लाख से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में 1.31 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
आज देश में कोरोना का स्थिति
अबतक कोरोना केस- 1 करोड़ 30 लाख 60 हजार 542
अबतक डिस्चार्ज हुए- 1 करोड़ 19 लाख 13 हजार 292
कुल एक्टिव केस- 9 लाख 79 हजार 608
अबतक मौतें- ऍ लाख 67 हजार 642
कुल टीकाकरण- 9 करोड़ 43 लाख 34 हजार 262 डोज दी गई
देश में 16 जनवरी को कोरना का टीकी लगाए जाने की अभियान की शुरुआत हुई थी। 7 अप्रैल तक देशभर में 9 करोड़ 2 लाख कोरोना डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 29 लाख 78 हजार 292 टीके लगे। वैक्सीन की दूसरी खुराक देने का अभियान 13 फरवरी से शुरू हुआ था। 1 अप्रैल से 5 साल से ऊपर से सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है।
कल राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना को लेरक प्रधानमंत्री ने मीटिंग की थी। इस मीटिंग में उन्होंने कहा कि, राज्यों में कोरोना टेस्टिग बढ़ाने की जरूरत, कोरोना को लेकर लोगों को होना होगा जागरूक। टेस्ट, ट्रेक, ट्रीट पर देना होगा ध्यान। टेस्टिंग और ट्रैकिंग की बहुत बड़ी भूमिका है। RT-PCR बढ़ाने की जरूरत। इसके आगे उन्होंने कहा कि, हमारा टारगेट 70 पर्सेंट RT-PCR टेस्ट करने का है।