Hindi News

indianarrative

Corona गया नहीं, मासूमों की जान पर आ गई एक और आफत! बच्चों के शरीर पर काले धब्बे और सांस लेने में होती है दिक्कत

Corona Update

कोरोना वायरस के कारण लोगों को कई और तरह की बीमारी हो रही है। लोग कोरोना के बाद कई तरह के फंगस से जूझ रहे हैं। अब एक और बीमारी ने दस्तक दे दी है। ये बीमारी बच्चों में फैल रही है। कोरोना महामारी के बीच बच्चों में मल्टी सिस्टम इन्फ्लैैमेट्री सिंड्रोम (एमआईएस-सी) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में एमआईएस-सी के कुल 177 मामले सामने आए हैं। इनमें से 109 अकेले राजधानी दिल्ली में ही दर्ज किए गए हैं, जबकि 68 अन्य केस गुरुग्राम और फरीदाबाद में मिले हैं।

गुजरात में इस नई बीमारी के अब तक 100 से भी ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। देश में इस नई बीमारी का पहला मामला एक नवजात बच्चे में जन्म के 12 घंटे के अंदर सामने आया था। बताया जाता है कि गर्भावस्था में बच्चे की मां को कोरोना हुआ था। हालांकि, उपचार के बाद महिला ठीक हो गई लेकिन कोरोना का इफेक्ट बच्चे पर पड़ा और वह एमआईएस-सी की चपेट में आ गया। बच्चे को सांस लेने में समस्या होने लगी। उसे उपचार के लिए अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या होता है एमआईएस

मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल की पीडियाट्रिक केयर स्पेशलिस्ट डॉ। प्रीथा जोशी का कहना है कि यह सिंड्रोम कोरोना के गंभीर संक्रमण की चपेट में आने वाले बच्चों में होता है। बच्चे के संक्रमण से ठीक होने के दो से छह सप्ताह के बीच उन्हें ऐसी तकलीफ देखने को मिलती है।

अनुमान है कि बच्चों में संक्रमण के बाद शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता अत्यधिक सक्रिय हो जाती है। इस कारण बच्चों को स्वस्थ होने के बाद इस तकलीफ से जूझना पड़ रहा है। बच्चों के डॉक्टर और सिविल अस्पताल के असिस्टेंट सुप्रीटेंडेंट डॉक्टर राकेश जोशी के मुताबिक कई बार ऐसा होता है कि बच्चों में ये सिंड्रोम हो या फिर उसे बुखार आया हो तो सामान्य दवा से वो ठीक हो जाता है लेकिन जब उसका हमने कोविड एंटीबॉडी टेस्ट किया तो वो उस में पॉजिटिव पाया गया। यानी उसके शरीर में  कोविड की एंटीबॉडी पहले से मौजूद थी।

अब तक मिले 7 लक्षण

डॉक्टर्स के मुताबिक बच्चों में इस बीमारी के अब तक 7 लक्षण पाए गए हैं।

ठंड लगना

बुखार आना

शरीर पर काले धब्बे दिखना

आंख लाल होना

पेट में दर्द होना

सांस लेने में परेशानी

चेहरा या होंठ नीले होना