Hindi News

indianarrative

Electric Cycle: न पेट्रोल का खर्चा न डीजल की चिंता, चार्ज करो और चल पड़ो, कीमत और खूबियां जानने को लिए पढें रिपोर्ट

Electric Cycle in India

बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों की वजह से आम लोगों की जेबों पर भारी असर पड़ा है। ऐसे में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं, इस वक्त कई कंपनियां इलेक्ट्रिक कार और दो पहिया वाहनों पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। ऐसे में आईए जानते हैं उन इलेक्ट्रिक साइकिल के बारे में जो आपकी पॉकेट के साथ साथ सेहत का भी ख्याल रखती हैं।

भारत की इलेक्ट्रिक दो-पहिया निर्माता कंपनी नेक्सजू मोबिलिटी (Nexzu Mobility) ने नई इलेक्ट्रिक साइकिल Roadlark कार्गो आपकी पॉकेट के साथ साथ आपकी सेहत का भी ख्याल रखेगी। कंपनी की माने तो एक बार इसे चार्ज करने पर यह 100 किलोमीटर तक चलती है। अगर बैटरी डिस्चार्ज भी हो जाए तो आप इसे पैडल के जरिए भी चला सकते हैं। इसमें डुअल बैटरी सिस्टम है. प्राइमरी 8.7Ah की हल्की और रीमूवेबल बैटरी दी गई है, इसमें 5.2Ah की सेकेंडरी इन-फ्रेम बैटरी भी मिलती है। इसे घर में सामान्य तरीके से चार्ज किया जा सकता है। इसकी कीमत है 42,000 रुपये, जो 25 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ्तार से चल सकती है।

बेंगलुरू की ही एक दूसरी कंपनी है Toutche, जिसने अपनी इलेक्ट्रिक साइकिल Heileo M100 बाजार में उतारी है। हालांकि कंपनी के पास ई-साइकिल की बड़ी वेरायटी है, लेकिन Heileo M100 एक किफायती साइकिल है। इसे एक बार चार्ज करने के बाद 60 किलेमीटर तक का रेंज मिलेगा। इसमें 0.37kWh क्षमता की बैटरी दी गई है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकल की कीमत जीएसटी समेत 49,900 रुपये रखी है।

GoZero की इलेक्ट्रिक साइकिल Skellig Pro

भारत में कई विदेशी कंपनियां भी हैं जो इलेक्ट्रिक साइकिल बेचती है, इसी में से एक है ब्रिटेन की कंपनी GoZero, जो भारत में कई रेंज में ई साइकिल बेचती है। इसकी सबसे ज्यादा रेंज देने वाली साइकिल है Skellig Pro, जो कि एक चार्ज में 70 किलोमीटर तक चलती है। इसमें 250W पावर की मोटर का इस्तेमाल किया गाय है। इस साइकिल में 7-स्पीड माइक्रोशिफ्ट गियर हैं। इसमें डुअल डिस्क ब्रेक्स भी है। इस इलेक्ट्रिक साइकल की कीमत 39,999 रुपये है।