Hindi News

indianarrative

Coronavirus: दिल्ली का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट दिल्ली का जाना माना अस्पताल, बड़े-बड़े वीवीआईपी आते हैं यहां इलाज

गंगाराम अस्पताल के 37 डॉक्टरों को कोरोना

दिल्ली का प्रतिष्ठित सर गंगाराम अस्पताल कोरोना हॉट स्पाट बन गया है। इस अस्पताल के 37डॉक्टर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 32डॉक्टर होम आइसोलेशन हैं और पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया है। ध्यान रहे, गंगाराम अस्पताल में सोनिया गांधी भी इलाज के लिए आती रहती हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कुछ डॉक्टरों को छोड़कर अधिकतर डॉक्टरों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं लेकिन एहतियात के तौर पर इन्होंने खुद को घर में एकांत में रखा है लेकिन पांच डॉक्टरों की हालत गंभीर है। इनकी आयु भी 50वर्ष से अधिक है। इन डॉक्टरों को तत्काल गंगाराम अस्पताल के ही कोविड वार्ड में भर्ती किया है। संक्रमित पाए गए डॉक्टरों में से अधिकांश डॉक्टर कोरोना वायरस से बचाव के लिए वैक्सीन ले चुके हैं। यही वजह है कि इन्हें संक्रमित होने के बाद बेहद हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं।

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में पिछले एक सप्ताह में 50 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना से संक्रमित मिले। मेडिसिन विभाग के कुछ वरिष्ठ डॉक्टरों के अलावा सर्जरी के भी रेजिडेंट डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से अधिकतर ऐसे हैं जिन्हें बेहद हल्के लक्षण हैं। संक्रमितों की संख्या बढ़ने पर एम्स ने कई ऑपरेशन थियेटर भी बंद करने का फैसला किया है। यहां सिर्फ इमरजेंसी मामलों में ही सर्जरी की जायेगी।