Hindi News

indianarrative

Corona Vaccine In India: कोरोना संकट के बीच देश को मिली तीसरी वैक्सीन, रूस की Sputnik V वैक्सीन को मिली मंजूरी

Russia's Sputnik V vaccine approved for use in India

कोरोना वायरस के विकराल रूप के बीच एक राहत की खबर आई है। भारतम में अब एक और वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है। सोमवार को वैक्सीन मामले की सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी (SEC) ने रूस की स्पुतनिक वी को मंजूरी दे दी है। यानी अब भारत में इस वैक्सीन का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

अब भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) की औपचारिक मंजूरी जरूरी होगी। पिछले दिनों भारत दौरे पर आए रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लॉवरोव ने कहा था कि रूसी पक्ष ने भारतीय कंपनियों के साथ कोविड-19रोधी स्पुतनिक v टीके की 70करोड़ खुराक के उत्पादन के लिये कई अनुबंध किये हैं। अब इस वैक्सीन को मंजूरी मिली है। भारत में इस समय भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और ऑक्सफोर्ड एस्ट्राजेनेका की कोविशील्ड वैक्सीन 45साल से अधिक उम्र के लोगों को दी जा रही है।

बताते चले कि भारत में स्पुतनिक वी हैदराबाद की डॉ. रेड्डी लैब्स के साथ मिलकर ट्रायल किया है और उसी के साथ प्रोडक्शन चल रहा है। ऐसे में वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद भारत में वैक्सीन की कमी को लेकर शिकायत कम हो सकती है।