Hindi News

indianarrative

देश में कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या 37 लाख से ज्यादा हुई

देश में कोरोना से ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या 37 लाख से ज्यादा हुई

भारत में प्रतिदिन 70,000 से अधिक मरीजों के स्वस्थ होने का सिलसिला जारी है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 78,399 रोगी ठीक हुए हैं। इसके साथ ही ठीक होने वाले रोगियों की कुल संख्या 3,702,595 तक पहुंच गई है, जिसकी बदौलत रिकवरी दर 77.88 फीसदी तक पहुंच गया है।

ठीक हुए  नए मामलों में से 58% मामले पांच राज्यों से सामने आए हैं जिनमें महाराष्ट्र,  तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश शामिल हैं। महाराष्ट्र में एक दिन में 13,000 से अधिक रोगियों के ठीक होने का सिलसिला जारी है, जबकि आंध्र प्रदेश में एक दिन में 10 हजार से अधिक मरीज लगातार ठीक हो रहे हैं।

उच्च और सटीक परीक्षण के माध्यम से रोगियों की प्रारंभिक पहचान कर केंद्रित उपायों की बदौलत उन्हें उच्च चिकित्सा सुविधाय मुहैया कराई जा रही है जिसकी वजह से परिणाम सामने आ रहे हैं।

इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में 94,372 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से अकेले महाराष्ट्र में 22,000 से अधिक मामले हैं, इसके बाद आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से 9,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। पांच राज्यों से लगभग 57% नए मामले सामने आए हैं। इन राज्यों का रिकवर होने वाले नए मामलों में भी 58% का योगदान है।

देश में कुल सक्रिय मामले 9,73,175 हैं। महाराष्ट्र में 2,80,000 से अधिक मामले हैं और कर्नाटक में 97,000 से अधिक मामले हैं। देश में कुल सक्रिय मामलों में पांच राज्यों का योगदान 60 फीसदी है। महाराष्ट्र (28.79%), कर्नाटक (10.05%), आंध्र प्रदेश (9.84%), उत्तर प्रदेश (6.98%) और तमिलनाडु (4.84%) इसमें शामिल हैं।

पिछले 24 घंटों के दौरान 1,114 मौतें दर्ज की गई हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 391 मौतें हुई हैं, जिसके बाद कर्नाटक में 94 मौतें हुई हैं, जबकि इसके बाद तमिलनाडु में 76 मौतें हुई हैं।.