Hindi News

indianarrative

Unite 2 Fight Corona: कोरोना की विभीषिका के बीच यूपी से आ रही अच्छी खबर! नए केसों के मुकाबले कोरोना को हराने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी

Symbolic

कोरोना की विभीषिका के बीत उत्तर प्रदेश से कुछ राहत देने वाली खबर आ रही है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक बुधवार को जहां 29 हजार 824 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए तो 35903 मरीज रिकवर हुए हैं यानी ठीक होकर घर वापस गए हैं। कोरोना को हराकर घर वापस जाने वालों की संख्या नए संक्रमित केसों से ज्यादा होना सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। अगर यही क्रम जारी रहता है तो यूपी में कोरोना पर विजय की शुरूआत मानी जा सकती है।

इन्हीं आंकड़ो को देते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने बुधवार को निगरानी समितियों के साथ वर्चुअल मीटिंग की। मीटिंग के दौरान सीएम योगी ने कहा है कि इस कोरोना महामारी में उत्तर प्रदेश (Corona Cases in UP) की नियंत्रित स्थिति कुछ लोगों को अच्छी नहीं लग रही। ऐसे लोग कमियां निकालते हैं। अनावश्यक टीका टिप्पणी करने वाले यह लोग हमारे कोविड वॉरियर के कामों का अपमान कर रहे हैं।

सीएम ने कहा कि जिनकी प्रशंसा करनी चाहिए, उनके काम में खोट निकालना अच्छा काम नहीं है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब कम होने लगा है। बीते 24घंटों में राज्य में 29824नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले जबकि इससे ज्यादा 35903मरीज स्वस्थ हुए। जिस पर सीएम योगी ने कहा कि 4दिन पहले तक प्रदेश में 38हजार नए मामले रोज आ रहे थे। आज घटते-घटते 29हजार पर आ गया है।

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी की इस लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाने में निगरानी समितियों का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 40लाख प्रवासी श्रमिकों के टेस्ट और ट्रैक करने की बात हो, उन्हें क्वारन्टीन सेंटर में व्यवस्थित करना हो, खाद्यान्न वितरण कराना हो, होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने हो, सभी क्षेत्रों में आपकी भूमिका अत्यंत सराहनीय रही है। सीएम ने कहा कि लोगों को बताएं कि अनावश्यक सब लोग हॉस्पिटल की ओर न भागें। सबको ऑक्सीजन नहीं चाहिए। सबके लिए रेमेडेसीवीर जरूरी नहीं। ये डॉक्टर तय करेंगे क्या जरूरी है।

बुधवार को राज्य में 29824 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिसके बाद राज्य में कुल एक्टिव केसों की संख्या 3,00,041 हो गई है। वहीं बुधवार को 266 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई। अगर एक हफ्ते पहले यानि 21 अप्रैल के आंकड़े देखे तो उस दिन प्रदेश में 33214 कोरोना संक्रमित नए मरीज मिले थे और 27 अप्रैल को 29824 केस। यानि एक हफ्ते में 24 घंटों में मिलने वाले नए कोरोना मरीजों की संख्या में करीब 4000 की गिरावट आई है।