Hindi News

indianarrative

Oxygen Crisis: आ गई 24 घण्टे में 7 लाख 20 हजार लीटर आक्सीजन बनाने वाली फैक्ट्री, ऑक्सीजन के बिना नहीं टूटेगी कोरोना मरीजों की सांस

भारत आ रही है ऑक्सीजन फैक्ट्री

अब कुछ ही दिनों की बात है जब भारत से ऑक्सीजन की कमी हमेशा-हमेशा के लिए दूर हो जाएगी। दरअसल, आयरलैण्ड से ऐसे ऑक्सीजन जेनरेटर आ चुका है जो एक मिनट में 500 लीटर मेडिकल ऑक्सीजन जेनरेट करता है। आयरलैण्ड ऐसे 3 जेनरेटर भेज रहा है। ऐसे ही 500 जेनरेटर जापान से आ रहे हैं। इन ऑक्सीन जेनरेटर्स को इंस्टाल करना भी बहुत आसान है।

आयरलैण्ड से आ रहे 'ऑक्सीजन जेनरेटर को ऑक्सीजन फैक्टरी  भी कहते हैं हैं जो प्रति मिनट उच्च स्तर पर ऑक्सीजन (Oxygen) के उत्पादन में सक्षम हैं। एक मिनट में पैदा होने वाली 500 लीटर ऑक्सीजन एक बार में 50 लोगों के इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है।

एक शिपिंग कंटेनर के आकार के ये छोटे कारखाने भारतीय अस्पतालों में ऑक्सीजन की व्यापक मांग को काफी हद तक पूरा कर पाएंगे। भारत में महामारी की विनाशकारी दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन मुख्य जरूरतों में से एक है।

उन्होंने कहा, भारत इस बात की याद दिलाता है कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है और यह इस बात का संकेत है कि हमें सतर्क रहने की जरूरत है।

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर का जिक्र करते हुए ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता डाउनिंग स्ट्रीट ने कहा कि हमारी तरफ से भारत को 495 ऑक्सीजन कन्सनट्रेटर्स, 120 नॉन-इनवेजिव वेंटिलेटर्स और 20 मैन्युअल वेंटिलेटर्स की सप्लाई की जा रही है। ब्रिटेन से 95 कंसन्ट्रेटर्स पहले ही भारत आ चुके हैं।