Hindi News

indianarrative

Vaccine लगी हो या नहीं… उससे पहले Corona से बचना है तो तुरंत करें यह तीन काम, छू भी नहीं पाएगा कोरोना- मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार

coronavirus vaccinated or not ensure physical distancing ventilation and mask

कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर पूरे देशभर में जारी है। लगातार सर्वाधिक मामलों के बाद अब गिरावट दर्ज की जा रही है हालांकि, इस वक्त दक्षिण भारत के कई राज्यों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं इस बीच सरकार ने इस वायरस से बचने के लिए देशभर में टीकाकरण अभियान की शुरूआत की है जिसके तहत 18+ उम्र के और उनसे ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाया जा रहा है। अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 18 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी है। इस बीच केंद्र सरकार में मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने लोगों से कोरोना बचाव संबंधी नियमों का पालन करने की अपील की। राघवन ने कहा कि वैक्सीन लगवाई या नहीं, लेकिन इन नियमों को फॉलो कर कोरोना से बचा जा सकता है।

देश में कोरोना के नए मरीजों की घटती संख्या के बीच विशेषज्ञ बार-बार सुझाव दे रहे हैं कि वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है, नहीं तो संक्रमण होने का खतरा बना रहेगा। केंद्र सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने का आग्रह किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''बेहद महत्वपूर्ण। चाहे कोरोना वैक्सीन लगवा ली हो या नहीं, लेकिन मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, वेंटिलेशन। बहुत जरूरी है। लोग अपना गार्ड न उतारें।''

कोरोना की तीसरी लहर का आना तय

बताते चलें कि इससे पहले विजय राघवन ने कहा था कि कोरोना की तीसरी लहर को आने से नहीं रोका जा सकता है, लेकिन इससे कैसे बचा जा सकता है, ये लोगों पर निर्भर करता है। हालांकि, अभी ये नहीं पता है कि तीसरी लहर कब आएगी। इसलिए हमें पहले से ही तैयार रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे संक्रमण बढ़ेगा, वैसे-वैसे संक्रमित लोगों में प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती जाएगी।