रूस से एक हैरान करने वाली खबर ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है, यहां एवियन इन्फ्लूएंजा ए (H5N8 Virus) वायरस से इंसान में संक्रमण होने का मामला सामने आया है। यह पहला मौका है जब दुनिया में बर्ड फ्लू (bird flu) से लोगों में संक्रमण हुआ है। इंसान में इस वायरस के संक्रमण होने की पुष्टि की घोषणा शनिवार को रूसी (Russia Bird Flu case) सैनिटरी अधिकारी ने की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के कंज्यूमर राइट्स एंड हयूमन वेल-बीइंग वॉचडॉग रोपोट्रेबनादजोर के प्रमुख अन्ना पोपोवा ने बताया कि दक्षिण रूस में एक पोल्ट्री फार्म के 7 कर्मचारियों में बर्ड फ्लू वायरस के जेनेटिक मटैरियल को वैज्ञानिकों ने अलग कर लिया था। साथ ही मनुष्यों और जानवरों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी उपाय तुरंत कर लिए गए थे, लिहाजा संक्रमण आगे नहीं फैल पाया। पोपोवा ने कहा कि ये सभी 7 लोग संक्रमित थे और उनमें हल्के लक्षण थे। अब वे अच्छा महसूस कर रहे हैं।