Hindi News

indianarrative

Akhilesh Yadav Tests Corona Positive: सपा के मुखिया अखिलेश यादव हुए कोरोना पॉजिटिव, घर पर ही चल रहा इलाज

photo courtesy Akhilesh Yadav twitter

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव हो गए है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी। अखिलेश यादव ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। सपा के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि अभी-अभी मेरी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैंने अपने आपको सबसे अलग कर लिया है। घर पर ही इलाज शुरू हो गया है। पिछले कुछ दिनों में जो लोग मेरे संपर्क में आये हैं, उन सबसे विनम्र आग्रह है कि वो भी जांच करा लें। उन सभी से कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने की विनती भी है। 
 
बता दें कि अखिलेश यादव को पिछले कई दिनों से हल्का बुखार था जिसके बाद उन्होंने सैंपल दिया था। अब उनकी रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव आई है। अखिलेश यादव बीते दिनों उत्तराखंड दौरे पर थे। इस दौरान वो हरिद्वार में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि के सम्पर्क में आए थे, जो बाद में कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। इसके बाद लखनऊ पहुंचकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय में अपना कोरोना टेस्ट कराया और कोविड जांच के लिए सैंपल दिया।

 
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर योगी आदित्यनाथ सरकार को बेहद नाकाम बताया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कहर से इन दिनों हाहाकार मचा है। ऐसी स्थिति क्यों हुई है,  बीजेपी सरकार को इस बात का जवाब देना होगा। पार्टी ने कोरोना पर नियंत्रण का झूठा ढिंढोरा पीटा है। प्रदेश में चारों ओर कोरोना टीका, कोरोना टेस्ट के साथ ही डॉक्टर, बेड, अस्पताल तथा एंबुलेंस की कमी दिख रही है। कोरोना टेस्ट रिपोर्ट में देरी होने के साथ ही दवाई की कालाबाजारी की जा रही है। इन सभी मामलों पर मोदी सरकार चुप क्यों है ?