Hindi News

indianarrative

Corona Update: कोरोना का कोहराम, 24 घंटे में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग हुए कोविड पॉजिटिव, सैकड़ों मरे

photo courtesy Google

कोरोना की दूसरी लहर आफत बनकर आई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के तकरीबन डेढ़ लाख मरीज सामने आए है। जिसके चलते देश में कोरोना के एक्टिव मामले 10 लाख से आंकड़ा पार कर चुके है। ये जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। स्वास्थ्य मंत्रालय की जिन आकंड़ों को जारी किए है, उसके मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1, 45,348 मरीज सामने आए है। इस दौरान 77, 567 कोरोना मरीज ठीक हो गए तो वहीं 794 लोगों की कोरोना महामारी ने जान ले ली।
 
बढ़ते कोरोना केस ने देश में कोविड 19 के कुल मामलों की संख्या बढ़ाकर 1 करोड़ 32 लाख 5 हजार 926 कर दिए है। जिनमें से 1 करोड़ 19 लाख 90 हजार 859 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं। इस वक्त देश में एक्टिव केस 10 लाख 46 हजार 631 है। पिछले साल से अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या देश में 1 लाख 68 हजार 436 तक पहुंच गई है। आइये नजर डालते है पिछले कुछ आंकड़ों पर-
 
देश में पिछले साल 7 अगस्त को संक्रमितों की संख्या- 20 लाख
23 अगस्त को 30 लाख 
5 सितंबर को 40 लाख से अधिक
16 सितंबर को 50 लाख
28 सितम्बर को 60 लाख
11 अक्टूबर को 70 लाख
 29 अक्टूबर को 80 लाख
 20 नवम्बर को 90 लाख 
19 दिसम्बर को एक करोड़ के पार 
 
देश में संक्रमण से अब तक कुल 1,68,436 लोगों की मौत हो चुकी है। 
 
इनमें महाराष्ट्र में 57,329 
तमिलनाडु में 12,863
कर्नाटक में 12,813
दिल्ली में 11,196
पश्चिम बंगाल में 10,378
उत्तर प्रदेश में 9,039
पंजाब में 7,390 
आंध्र प्रदेश में 7,279 शामिल है
 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं।